Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘क्राइम पेट्रोल’ ने ली एक बच्ची की जान, डिस्क्लेमर भी नहीं आया काम

Published

on

Loading

हापुड़। अगर आपका बच्चा अकेले बैठ कर टीवी देख रहा है तो पहले जाइये अपने बच्चे के साथ बैठकर टीवी देखिये और देखिये की आपका बच्चा क्या देख रहा है। ये चेतावनी हम केवल शब्दों को बढ़ाने के लिए नही दे रहे। हमारा मकसद आपको सावधान करना है। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक शहर में एक बच्ची की मौत टीवी देखते हुए खेल-खेल में हो गई।

बच्ची टीवी पर आने वाले शो की नक़ल कर रही थी। इस मामले में शो के पहले आने वाले सावधानी के डिस्क्लेमर सिर्फ कोई भद्दा मजाक लग रहे हैं। क्योंकि वो डिस्क्लेमर इतनी जल्दी आते और इतनी जल्दी गायब हो जाते हैं कि आप ‘डिस्क्लेमर’ भी नहीं पढ़ पाते।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है। जहां के नबी करीम मोहल्ले में 27 मार्च को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 10 साल की बच्ची सिमरन और आस पड़ोस के सारे बच्चे मिलकर पड़ोसी अबरार के घर क्राइम पेट्रोल शो देख रहे थे।

क्राइम पेट्रोल में रोज़ एक क्राइम की कहानी दिखाते हैं। उस दिन शो में सुसाइड पर बेस्ड एपिसोड दिखाया जा रहा था। सभी बच्चे शो की नक़ल करने लगे। इतने में ही दुपट्टा सिमरन के गले में फंस गया और कमरे में लगे हुक में लटक गया। देखते ही देखते सिमरन की मौत हो गई। सभी बच्चे घबरा गए। उन्होंने दुपट्टे को कैंची से काटा और वहां से भाग गए।

पहले तो माँ बाप का शक गया पड़ोसी अबरार पर। लेकिन पुलिस ने बच्चों से पुछा तो सच पता चला और एक बेक़सूर सजा पाने से बच गया। ऊपर दी गई चेतावनी को ध्यान से पढ़ें और बच्चों के द्वारा टीवी पर देखे जा रहे कंटेंट का विषेशतर ध्यान दें।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending