Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

खुशखबरीः कोरोना वायरस से भारत के इस राज्य ने जीती जंग, सभी मरीज हुए ठीक

Published

on

प्रतीकात्मक फोटो

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। हर दिन इस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन है।

इस बीच कोरोना से जंग को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश का एक राज्य पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। हम बात कर रहे हैं गोवा राज्य की। यहां अब कोरोना के एक भी मरीज नहीं है। इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की है।

मुख्यमंत्री ने गोवा के लोगों से अपील की है कि 3 मई तक और गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करें, जैसा लोगों ने अब तक किया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि मौजूदा समय में गोवा में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

प्रमोद सावंत ने कहा, ‘यह कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है। मैं अपनी हेल्थ टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने फ्रंटफुट पर काम करते हुए, गोवा मेडिकल कॉलेज में काम करते हुए 7 के 7 कोरोना केस को निगेटिव किया है। अभी राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।’

प्रमोद सावंत ने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से हमारी कोविड-19 टीम, पैथोलॉजी लैब की टीम, प्रशासनिक टीम को जाता है। गोवा के लोगों ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू से 23 और 24 मार्च के लिए बढ़ा दिया।

उसी की वजह से लोग कोरोना वायरस के बारे में जान पाए. 19 मार्च से ही जो लोग बाहर से आते रहे, हम उन्हें क्वारनटीन करते गए। इसी की वजह से गोवा अब इस स्थिति में पहुंच पाया है।

 

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending