Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लाने वाले कांग्रेसी नेता शांताराम नाइक का निधन

Published

on

Loading

गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका दिलावाने वाले गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके शांताराम नाइक (76 वर्ष) का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

कांग्रेस के लिए आज दिन अच्छा नहीं रहा। कांग्रेस के कद्दावर नेता एलपी शाही (98 साल) का भी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

शांताराम नाइक की जगह अप्रैल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने गिरीश चोडणकर ने पणजी में बताया, “नाइक का सुबह 6.30 बजे के आसपास निधन हो गया।” चोडणकर ने कहा, “उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें मडगांव में एक निजी अस्पताल ले जाया गया।” उन्हें त्रिमूर्ति अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

शांताराम नाइक का अंतिम संस्कार रविवार को दक्षिण गोवा के कंकोलिम गांव में सुबह 10.30 बजे होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाइक के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शांताराम नाइक के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं, जिन्होंने गोवा को राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई।”

राहुल ने ट्वीट कर कहा,”दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

शांताराम नाइक 2005 से 2011 तक और 2011 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। साल 1967 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में ही नाइक एक कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस में शामिल हो गए और 1984 में उत्तर गोवा लोकसभा सीट पर सफलतापूर्वकचुनाव लड़े।

उन्होंने उस विधेयक के पारित होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे गोवा को 30 मई 1987 को राज्य का दर्जा मिल सका।  (इनपुट आईएएनएस)

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending