Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

Published

on

Loading

लखनऊ। राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। इस मौके पर संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र के. राम ने कॉलेज में आयोजित हुई कई स्पर्धाओं में विजेता छात्र-छात्रों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया। वहीं उन्हें खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया।
तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताएं
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन जैवलिन थ्रो, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, बैडमिंटन समेत कई प्रतियोगिताएं हुई। इसमें छात्राओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पीएमटी अंतिम वर्ष की सना फातिमा ने बाजी मारी। दीपशिखा (पीएमटी द्वितीय वर्ष) दूसरे, संजना यादव (इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष) तीसरे स्थान पर रहीं।
हाई जम्प में अनीशा यादव (विद्युत प्रथम वर्ष) पहला, विद्यावती सिंह (विद्युत द्वितीय वर्ष) दूसरा और सोनल सरोज (मैके.प्रो प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग जम्प में पीएमटी द्वितीय वर्ष की दीपशिखा सिंह पहले, मैके ऑटो द्वितीय वर्ष की खुशनुमा बानो दूसरे और विद्युत प्रथम वर्ष की अनीशा यादव तीसरे स्थान पर रहीं  बैडमिंटन में सिविल अंतिम वर्ष की पुष्पांजलि मौर्या अव्वल रहीं। दूसरे पर सना फातिमा और तीसरे पर दीपशिखा मौर्य रहीं।
म्यूजिकल चेयर में हेमा (आईटी प्रथम वर्ष), श्रेया (मैके ऑटो प्रथम वर्ष), अंशु मदेशिया (आईटी प्रथम वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालकों की 1500 मीटर दौड़ में मैके प्रो. अंतिम वर्ष  छात्र अमरेंद्र पहले स्थान पर रहे। पीएमटी फर्स्ट ईयर के अभिषेक ने दूसरा और मैके प्रो लास्ट ईयर के प्रीतम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग के बैडमिंटन में मैके.ऑटो लास्ट ईयर के सिद्धार्थ को पहला पुरस्कार, पीएमटी सेकेंड ईयर के आदित्य गुप्ता को दूसरा और पीएमटी सेंकेड ईयर के राशिद चौधरी को तीसरा पदक मिला।
इसके साथ ही बालक वर्ग में आर्किटेक्चर सेंकेंड ईयर के साहिल सिंह और बालिका वर्ग में विद्युत अभी० प्रथम वर्ष की अनीशा यादव ओवरऑल चैम्पियन बने।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending