उत्तराखंड
सद्भावना अभियान के तहत लद्दाख से आये विद्यार्थी राज्यपाल से मिले
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता की भावना का संचार करने के उद्देश्य से भारतीय सेना द्वारा ‘नेशनल इंटीग्रेशन टूर’ (एन.आई.टी) योजना के तहत संचालित सद्भावना अभियान में जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों के 20 छात्र-छात्राओं का एक अध्ययन दल आज राजभवन, देहरादून पहुँचा जिसमें 09 छात्राएं तथा 11 छात्र शामिल थे।
आज प्रातः राजभवन पहुँचे सद्भावना अभियान के इन सभी युवा विद्यार्थियों से राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने मुलाकात की और पढ़ाई, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उनकी अभिरुचियों के संदर्भ में उनसे अनौपचारिक संवाद स्थापित किया।
राज्यपाल ने प्रत्येक बच्चे से हाथ मिलाया और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी झिझक दूर करने की कोशिश की।
लद्दाख से प्रथम बार देश के भ्रमण पर निकले इन छात्र-छात्राओं से वार्ता के दौरान राज्यपाल ने उन्हें लद्दाख के अनेक रमणीक स्थलों के विषय में जानकारी देते हुए लद्दाख के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को देखने की सलाह भी दी।
बच्चों से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने भारत की सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय एकता पर भी प्रकाश डालकर उनमें भ्रमण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति जागृत करने का प्रयास भी किया।
देवभूमि उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य तथा संास्कृतिक विशिष्टताओं के विषय में बताते हुए राज्यपाल ने उन्हें पुनः उत्तराखण्ड आगमन का आमंत्रण दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भारतीय सेना के ‘‘90 फील्ड रेजीमेंट/8 माउंटेन डिवीजन आॅफ नादर्न कमांड’ के मेजर प्रवीन कुमार पारेख के नेतृत्व में आये इस दल के साथ चार शिक्षक (2 महिला, 2 पुरुष ) व दो सैन्य कर्मी शामिल थे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन