Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कादर खान के बेटे के आरोप के बाद गोविंदा ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात!

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और लेखक कादर खान अब हमारे बीच नहीं है। उनका निधन 31 दिसंबर को हो गया था, उनका पार्थिव शरीर कनाडा में ही सुपुर्द ए खाक किया गया था।

कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। कादर खान के बेटे सरफराज ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों पर आरोप लगाया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

सरफराज का यह कहना है कि जब से उनके पिता इंडस्‍ट्री से दूर हुए किसी ने  भी उनका हाल नहीं पूछा। उनका कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लोग बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। आज के जो टॉप के एक्‍टर्स हैं उनका प्‍यार केवल तस्वीरों तक ही  सीमित होता है।

अभिनेता गोविंदा कादर खान के साथ कई सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुके है। गोविंदा ने कादर खान के निधन के बाद उन्‍हें पिता समान बताया था, उनकी इस बात पर सरफराज ने कहा था, “कृपया गोविंदा से पूछिये के उन्‍होंने कितनी बार मेरे पिता को पूछा था? क्‍या उन्‍होंने मेरे पिता के निधन के बाद एक बार भी फोन किया था?”

अब गोविंदा का इन आरोपों पर जवाब सामने आया है, “सरफराज अभी बच्‍चे हैं इसलिए मैं उनकी बात पर कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहता हूं। जो बच्‍चे हैं वो बच्‍चे है। “गोविंदा ने कादर खान की बहुत तारीफ की और बताया कि सेट पर दोनों की बहुत अच्छी  ट्यूनिंग हुआ करती थी।

गोविंदा ने  कादर खान के साथ लगभग 41 फिल्‍मों में काम किया है। कादर खान कभी गोविंदा के पिता का  किरदार निभाते थे तो कभी ससुर के किरदार में नज़र आए। ये जोड़ी हमेशा नंबर वन रही। गोविंदा ने कादर खान के निधन के बाद ट्वीट किया था, “वो मेरे उस्‍ताद नहीं बल्कि पिता समान थे, उनके जाने से दुखी हूं और फिल्‍म इंडस्‍ट्री की हर शख्‍स दुखी है।”

 

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending