Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दर्शकों को चौंकाना मेरी सबसे बड़ी खुशी : ताहिर

Published

on

दर्शकों को चौंकाना मेरी सबसे बड़ी खुशी : ताहिर

Loading

दर्शकों को चौंकाना मेरी सबसे बड़ी खुशी : ताहिर

नई दिल्ली| आगामी फिल्म ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाले अभिनेता ताहिर राज भसीन का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी दर्शकों को चौंकाना है। ताहिर (29) ने ‘मर्दानी’ (2014) फिल्म में नकारात्मक किरदार निभा अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अभिनय देव निर्देशित ‘फोर्स 2’ में भी उनकी नकारात्मक भूमिका है। फिल्म साल के आखिर में रिलीज होने की उम्मीद है।यह पूछे जाने पर कि वह अन्य शैलियों की फिल्में भी करना चाहते हैं? उन्होंने बताया, “मैं एक अभिनेता हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी दर्शकों को चौंकाना है। मैं हर तरह की भूमिकाएं करने को लेकर उत्साहित हूं।”ताहिर का कहना है कि वह कॉमेडी, रोमांटिक व मार्शल आर्ट से लबरेज फुल एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि यह तो महज उनकी शुरुआत है। उन्होंने कहा, “इसलिए मैं हर तरह की भूमिकाएं करने के लिए उत्साहित हूं।”

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending