Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जेल के अंदर से आई खबर, ये काम कर रहा है राम रहीम, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन

Published

on

राम रहीम

Loading

रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है। सुनारिया जेल में अपने गुनाह की सजा काट रहे राम रहीम के बारे में एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। यह जानकारी पैरोल पर चल रहे एक कैदी ने दी है। राम रहीम जेल के अंदर क्या कर रहा यह जानकर आपके परों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।

राम रहीम

कैदी के खुलासे के बाद से जेल प्रशासन भी अब सवालों के घेरे में आ गया है। पैरोल पर छूटे पाड़ा मोहल्ले के रहने वाले किशन शर्मा ने दावा किया कि करीब डेढ़ माह पहले जेल में हुए कार्यक्रम में राम रहीम ने दो भजन  गाए थे। इसके अलावा उसने डेरामुखी द्वारा जेल में भंडारा लगाने का भी दावा किया।

राम रहीम

आपको बता दें कि किशन शर्मा भी राम रहीम की तरह ही दुष्कर्म के मामले में सुनारिया जेल में बंद है। किशन फिलहाल 15 दिन के पैरोल पर बाहर आया है।

मीडिया से बातचीत में किशन ने बताया कि जेल में करीब डेढ़ महीने पहले एक संगीत कार्यक्रम हुआ था जिसमें राम रहीम ने भी हिस्सा लिया था।

गुरमीत राम रहीम ने अपने गुरु को समर्पित दो भजन कार्यक्रम में सुनाए थे। वहीं करीब दो माह पहले राम रहीम की तरफ से जेल में भंडारा भी लगाया गया था।

जेल में गुरमीत के कार्यक्रम होने के बाद से जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। फिलहाल जेल प्रशासन ने किशन वर्मा के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 रुपये के बदले देना पड़ेगा 35,453 रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending