Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर : हंदवाड़ा में जनजीवन पटरी पर, कर्फ्यू पूरी तरह हटा

Published

on

कश्मीर के हंदवाड़ा में जनजीवन पटरी पर, कर्फ्यू पूरी तरह हटा, हंदवाड़ा चौक से कंकरीट निर्मित एक सैन्य बंकर भी हटा

Loading

Handwara

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के तनावग्रस्त हंदवाड़ा शहर से छह दिनों बाद यानी मंगलवार को प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया गया। यह निर्णय सुबह में कर्फ्यू में चार घंटों के लिए दी गई ढील के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहने के बाद लिया गया है। सुबह आठ बजे से चार घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी। इस दौरान बाजार खुले और जनजीवन पटरी पर लौट आया। श्रीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “छह दिनों के बाद आज हंदवाड़ा शहर में जनजीवन फिर से सामान्य हो गया है। शहर से पूरी तरह कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है।” उधर, नागरिक प्रशासन ने करीब 20 वर्षो बाद शहर के हंदवाड़ा चौक से कंकरीट निर्मित एक सैन्य बंकर भी हटा लिया है। आतंकवाद-रोधी राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पिछले मंगलवार को उस वक्त इस बंकर को खाली कर दिया था, जब भीड़ ने इस पर हमला कर इसे आंशिक रूप से फूंक दिया था।

हंदवाड़ा में पिछले मंगलवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जब एक स्कूली छात्रा से एक सैनिक द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की अफवाहें उड़ीं। इसके विरोध में हंदवाड़ा व कुपवाड़ा जिले से लगते इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए थे, जिनकी सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़प भी हुई और उसी दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी। स्कूली छात्रा को बाद में राज्य के उच्च न्यायालय के आदेश पर हंदवाड़ा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया था, जहां उसने अपनी गवाही में सैनिक पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताया। उसने बताया कि शहर में ऐसी झूठी खबरें फैलाने के पीछे कुछ स्थानीय युवक हैं। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर सोमवार को शहर में छेड़छाड़ की झूठी अफवाहें फैलाने के आरोप में स्थानीय युवक हिलाल अहमद बंडे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कुपवाड़ा जिलाधिकारी राजीव राजन ने हंदवाड़ा बवाल के दौरान आक्रोश भड़काने के आरोप में जिले के पांच सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।

1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।

2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।

3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।

4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।

5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।

8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।

9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।

Continue Reading

Trending