Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

लाइफ स्टाइल

Friendship Day 2018 : ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं बहनें कम Best Friends ज्यादा

Published

on

Loading

दुनिया में सबसे प्‍यारा और अनोखा रिश्ता बहनों का होता है। फिर चाहे बहन रियल हो या कजिन। बहनें अपने रिश्ते में बेस्ट फ्रेंड होती है एक दूसरी की। इतना ही नहीं अपनी बातों को सीक्रेट्स बनाकर रखती है। वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा चर्चा में बनी रहती है लेकिन कुछ कजिन और रियल बहनों की जोड़ी ऐसी भी है जो बेस्ट फ्रैंड्स की तरह रहती है। उनकी बॉन्डिग कमाल की होती है, जिस वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। हम आपको बॉलीवुड बहनों की जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जो बहन कम बेस्ट फ्रैंड्स ज्यादा लगती है।

साभार – इंटरनेट

करीना- करिश्मा कपूर –
करीना- करिश्मा कपूर बहनें कम दोस्त ज्यादा लगती है। कहीं जाना हो तो एक-साथ दिखाई देती है। करिश्मा ने अपनी बहन को काफी सपोर्ट दिया है। अगर इवेंट की बात करें तो इन दोनों बहना का स्टाइल काफी कमाल का होता है। बचपन से करिशमा करीना का ख्याल रखती आई है और आज भी रख रही है।

साभार – इंटरनेट

काजोल- तनीशा –
काजोल और तनीशा में भी बैस्ट फ्रैंड्स जैसा प्य़ार है। बहन के नक्शे कदम पर चलते ही तनीषा भी बॉलीवुड में आई कोई पार्टी हो या अवॉ़र्ड शो काजोल अपनी छोटी बहन के बगैर नहीं जाती। काजोल हमेशा अपनी बहन को सपोर्ट करती है।

साभार – इंटरनेट

सोनम कपूर-जाह्नवी कपूर और अंशुला कपूर –
रियल लाइफ में जिस तरह कजिन सिस्‍टर्स के बीच प्‍यार और लगाव होता है वह प्‍यार और लगाव सोनम और जाह्नवी और अंशुला कपूर के बीच देखने को मिलता है। यह तीनों ही फर्स्‍ट कजिन हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ कई मौकों पर साथ दिखती हैं। खासतौर पर जब बात घर के किसी फंक्‍शन की हो तो सोनम बड़ी बहन होने के सारे फर्ज निभाती हैं। हाल ही में जाह्नवी की मां और फिल्‍म एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ होने पर भी सोनम ने जाह्नवी को काफी सपोर्ट किया और हर वक्‍त उनके साथ रहीं। यहां तक की अपनी शादी पर सोनम ने जाह्नवी और शुला कपूर को आगे से आगे रखा। कजिन बहनों की यह जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोडि़यों में से एक है।

साभार – इंटरनेट

काजोल और रानी मुखर्जी –
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्‍ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी कजिन सिसटर्स हैं। यह बात बहुत कम लोगों को पता है क्‍योंकि काजोल और रानी के बीच कभी भी रिश्‍ते बहुत अच्‍छे नहीं रहे। दरअसल काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्‍ट कजिन थे। इस लिहाज से काजोल और रानी भी कजिन हुईं। दोनों बहनों ने फिल्‍म कुछ कुछ होता है में साथ काम भी किया है। इस फिल्‍म में रानी मुखर्जी का रोल काजोल से काफी छोटा था। मगर फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफे हुईं।

साभार – इंटरनेट

शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी –
बॉलीवुड की यह सिजलिंग सिस्टर्स भी कम नहीं। भले ही शमिता शेट्टी का करियर अपनी बहन शिल्पा की तरह न चमका हो लेकिन शिल्पा आज भी अपनी बहन के करियर को संवारने में लगी रहती है। शिल्पा ने अपनी बहन का साथ कई बार दिया है। कभी भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। तभी तो यह बहने कम बैस्ट फ्रैंड्स ज्यादा नजर आती है।

साभार – इंटरनेट

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा –
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा कजिन सिस्टर्स जरूर है लेकिन इनमें प्यार सगी बहनों की तरह हैं। प्रियंका चोपड़ा परिणीति से उम्र बड़ी हैं और बड़ी बहन होने के नाते प्रियंका परिणीति को काफी सपोर्ट करती हैं। अक्‍सर देखा गया है कि प्रियंका अपनी छोटी बहन परिणीति की हौसला हवजाई सोशल मीडिया पर करती नजर आती हैं। परिणीति भी हमेशा प्रियंका को फॉलो करती है और हमेशा उनकी आइडल भी रही है।

लाइफ स्टाइल

सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Published

on

By

face dull in morning

Loading

नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।

आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।

मेकअप उतारकर सोएं

आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।

रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें

चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।

चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं

कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।

 

Continue Reading

Trending