Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मैं सीडीओ हरदोई बनाया गया हूँ,नौकरी लगवा दूंगा

Published

on

मल्लांवा में बैंक चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो ठग, नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने आये थे मल्लांवा, सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले हैं युवक

Loading

मल्लांवा में बैंक चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो ठग, नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने आये थे मल्लांवा, सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले हैं युवक

मल्लांवा में बैंक चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो ठग

 

मनोज तिवारी

हरदोई। मैं सीडीओ सीतापुर था और अभी मेरा स्थानांतरण हरदोई हुआ है। किसी को नौकरी की जरुरत हो तो बताओ लगवा दूँगा। यह सुनकर मल्लांवा के दो युवक उनके झांसे में आ गए और पैसे दे दिए। सोमवार को वह बकाया पैसा लेने मल्लांवा पहुँच गए तो पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने आये थे मल्लांवा

सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले हैं युवक

कोतवाली मल्लांवा क्षेत्र के महनेपुरवा निवासी मलिखान पुत्र घासीराम व जगदीश हाल ही में सम्पन्न हुए चौरासी कोसीय परिक्रमा मेले में शामिल होने गए मिश्रिख गए थे। कसबे के निवासी सुशील मास्टर के आवास पर उनकी मुलाक़ात यहीं के निवासी सौरभ बाजपेयी पुत्र शिवकिशोर से हुयी। उसने खुद को सीतापुर में विकास भवन में तैनात अधिकारी बताया और कहा की उसका ट्रान्सफर हरदोई सीडीओ के पद पर हुआ है।उसने दोनों को झांसे में लिया और नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।आरोप है की जगदीश से 75 हजार व मलिखान से 7 हजार रुपये ले लिए।

युवक ने 1लाख 80 हजार रुपये की आईसीआईसी बैंक की फर्जी चेक बतौर जमानत धनराशि के जगदीश को दी। दोनों को उनके पुत्र की नौकरी  दिलाने के नाम पर सोमवार को मल्लांवा में बैंक में पैसे देने को कहा। सौरभ अपने साथी राजेन्द्र पुत्र राजू को भी साथ लाया था। ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो जानकारी पुलिस को दे दी। कोतवाल सियाराम सरोज एसआई योगेन्द्र सिंह सिपाही मनोज शुक्ल ने बैंक चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending