Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रिश्तों का क़त्ल, चाचा ने घोट दिया मासूम भतीजे का गला

Published

on

रिश्तों का क़त्ल, चाचा ने घोट दिया मासूम भतीजे का गला, हरदोई जिले की कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र की घटना

Loading

रिश्तों का क़त्ल, चाचा ने घोट दिया मासूम भतीजे का गला, हरदोई जिले की कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र की घटना

मनोज तिवारी

हरदोई। जिले की कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र में एक रिश्तों का खून हो गया। एक छह साल के मासूम का उसके ही सगे चाचा ने गला घोट दिया। ग्रामीणों ने हत्यारोपी को बाँध लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया है। हरियांवा थाना क्षेत्र के उमरसेड़ा सरैयां निवासी नरसिंह का 6 वर्षीय पुत्र गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की पढ़ाई करता था। वह करीब दस दिन पहले अपनी चाची अनीता पत्नी जयसिंह के साथ अनीता के पिता जोगराज के घर हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगरा दारासाह गया हुआ था। जयसिंह दिल्ली में रहकर काम करता है और उसकी शादी दो साल पहले ही हुयी है और अभी तक कोई संतान नहीं है।जयसिंह रविवार को ही दिल्ली से अपनी ससुराल पहुंचा था।

ग्रामीणों ने युवक को बांध किया पुलिस के हवाले

नरसिंह ने बताया की उसको रविवार की शाम 7 बजे जानकारी मिली की उसका पुत्र कहीं गायब हो गया है। वह अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर पुत्र की तलाश के लिए रात करीब दस बजे नगरा दारासाह पहुंचा जहाँ उसको गाँव के ही एक युवक ने बताया की सरसों के खेत में जसके पुत्र का शव पड़ा है जिसको उसके चाचा ने मार दिया है और चाचा को ग्रामीणों ने बाँध रखा है। बताया की वह जब मौके पर पहुंचा उसके कुछ समय बाद हो हरपालपुर पुलिस भी पहुँच गयी और जयसिंह को लेकर कोतवाली चली गयी। नरसिंह ने किसी भी रंजिश से इनकार करते हुए बताया की आखिर उसके ही सगे भाई ने क्यों उसके पुत्र को मार दिया यह बात वह स्वयं नहीं जानता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। नरसिंह के एक पुत्री रूबी 8 वर्ष व एक पुत्र रुकुम 3 वर्ष का है। वह दो ही भाई है और खेती बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उजागर हुयी पुलिस की लापरवाही

हरदोई। नरसिंह ने बताया की जब पुलिस को जानकारी लग गयी थी की बालक की ह्त्या हुयी है और वह मौके पर पहुंची लेकिन उसने शव को कब्जे में लेने के बजाये आरोपी को बैठाया और कोतवाली लेकर चले गए।शव वहीँ पड़ा रहा और कोई भी ग्रामीण शव उठवाने में साथ नहीं आया। बताया की जब वह खुद अपने रिश्तेदारों के साथ शव लेकर हरदोई को चला तब ग्राम के प्रधान ने कोतवाली के सामने वाहन रुकवाकर शव पुलिस के पास ले गए और कुछ देर बाद पुलिस ने कहा शव को जहाँ ले जाना है ले जाओ।

लापरवाही पर नाराज हुए एसपी

हरपालपुर थाना क्षेत्र में मासूम बालक की हुयी हत्या की जानकारी एसपी को मीडिया सोशल मीडिया के द्वारा लगी लेकिन कोतवाल ने अपने उच्चाधिकारियों तक जानकारी नहीं पहुंचाई। इस मामले में एसपी उमेश कुमार सिंह ने कडा रुख अपनाया और कोतवाल को फटकार भी लगायी है।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending