Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कुनबे के साथ रहकर रेकी करते थे अंतर्राज्यीय बदमाश

Published

on

हरदोई में अंतर्राज्यीय बदमाश गैंग का पर्दाफाश, एसपी अनीस अहमद अंसारी

Loading

हरदोई में अंतर्राज्यीय बदमाश गैंग का पर्दाफाश, एसपी अनीस अहमद अंसारी

उड़ीसा के रहने वाले दोनों बदमाश कई जगह दे चुके घटनाओं को अंजाम

शहर कोतवाली क्षेत्र में वृद्ध से 50 हजार की लूट स्वीकारी

मनोज तिवारी

हरदोई। शुक्रवार की सुबह कछौना में एक ज्वैलर्स की दूकान से जेवर भरा थैला उठाकर भागे और बाद में पकड़े गए बदमाश अपने पूरे कुनबे पिता भाई माँ मौसी चाचा चाची के साथ डेरा बनाकर रहते थे और रेकी करके घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते थे। यह खुलासा एसपी अनीस अहमद अंसारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस लाइन में किया। पकड़े गए उड़ीसा के दोनों बदमाशों ने गुरूवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध से पचास हजार रुपये की लूट की बात भी स्वीकार की। बताते चलें कि कोतवाली व कस्बा कछौना के चौराहा निवासी पवन अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय बीरबल अग्रवाल की कछौना चौराहे पर स्टेशन रोड पर ज्वैलर्स की दूकान है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कृष्ण अग्रवाल रोज की भांति दुकान पहुंचे और दूकान का शटर खोलकर जेवरों से भरा बैग दूकान के काउंटर पर रख दिया। इसी बीच अचानक पीछे से आये लाल व काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग उठा लिया और हरदोई की तरफ भागने लगे।

दूकान स्वामी भी चिल्लाते हुए बाइक लेकर बदमाशों के पीछे भागा। माजरा समझते ही चौराहे पर मौजूद दर्जनों लोग वाहन लेकर बदमाशों का पीछा करने लगे। इधर जानकारी पुलिस को लगी तो कछौना बघौली कोतवाली देहात व सुरसा थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए और सडकों पर आ गए। अपने को घिरा देखकर बदमाश हरदोई लखनऊ मार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के पटकुइयां गाँव के सामने बाइक सड़क किनारे छोड़कर खेतों में भाग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे,क्षेत्राधिकारी बघौली तारकेश्वर पाण्डेय थानाध्यक्ष बघौली जावेद अहमद,सुरसा विनय मिश्र व प्रभारी निरीक्षक कछौना आरके सिंह कोतवाली देहात परशुराम कुशवाह भी फोर्स के साथ खेतों में पहुंचे। दुकानदार व उसके साथियों ने गेंहू के खेत में छुपे एक बदमाश को दबोच लिया। दूसरे साथी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया था।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी अनीस अहमद अंसारी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया की पकडे गए बदमाश कुनबे के साथ रहकर कुछ वस्तुओं की बिक्री का काम करके रेकी किया करते थे। इन्होंने खीरी इलाहाबाद इटावा कानपुर नगर कलकत्ता व भुवनेश्वर आदि स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी जगहों से इनके अपरधिक इतिहास की जानकारी करायी जा रही है और इनके द्वारा बताये गए नाम पाटों की भी तस्दीक करायी जायेगी।

पकड़े गए बदमाश अर्जुन दास पुत्र नागेश्वर दास निवासी कनतोर थाना कोरई जनपद जाजपुर उड़ीसा के पास से 5 हजार रुपये नगद व रोबिनदास पुत्र विज्जुदास ग्राम प्रोमोगोट थाना कोरई जनपद जाजपुर के पास से 10 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है इनके पास से लूटा गया बैग व जेवर भी बरामद हुआ है।प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलरामचारी दूबे पश्चिमी नित्यानंद राय क्षेत्राधिकारी नगर रामलाल राय व बघौली तारकेश्वर पाण्डेय के साथ प्रभारी निरीक्षक कछौना आरके सिंह थानाध्यक्ष बघौली जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।

पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों को भी किया जायेगा पुरस्कृत

जेवर से भरा बैग लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़वाने में शामिल ग्रामीणों को भी पुलिस पुरस्‍कृत करेगी। एसपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया की इसके साथ ही पुलिस टीम को भी पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने कहा की हम ग्रामीणों के हौसलों की दाद देते हैं जिनकी सक्रियता के चलते पुलिस बल का मनोबल भी ऊँचा हुआ है।

एक सप्ताह से थे जिले में

कछौना में लूटकांड को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश करीब एक सप्ताह से जिले में थे और रेकी कर रहे थे।उसी के चलते बदमाशों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दे डाला।

आफत की सूचना देते थे परिजनों को

कछौना में लूटकांड को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश अपने परिजनों को बहुत शीघ्रता के साथ सूचनाएं देते थे।एसपी के मुताबिक इन लोगों ने स्वीकार किया है की घटना के बाद अगर यह लोग पुलिस के हाँथ लग जाते या मुसीबत में पड़ते तो सबसे पहले सूचना अपने कुनबे को देते जिसके बाद वह लोग भी जल्द ही डेरा छोड़कर भाग निकलते थे।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending