प्रादेशिक
पत्नी ने आशिक से करायी थी पति की हत्या, चार गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त एम्बुलेंस भी बरामद
मनोज तिवारी
हरदोई। सण्डीला कोतवाली इलाके में गुरुवार की सुबह हत्या करके फेंके गए मीट व्यापारी की हत्या के मामले मका खुलासा हो गया। व्यापारी की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर करायी थी। पुलिस ने महिला उसके प्रेमी समेत हत्या में शामिल रहे दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त एक एम्बुलेंस भी बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
सण्डीला में मिला था मीट व्यापारी का शव
बताते चलें कि गुरूवार की सुबह कोतवाली के लखनऊ हरदोई मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के नीचे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े लेकर शिनाख़्त कराने का प्रयास किया तो कुछ देर में युवक की पहचान मलिहाबाद थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निवासी मीट व्यापारी शक़ील के रूप में हो गयी।
वोह कल सुबह चमड़ा बेचने मलिहाबाद से लखनऊ गया था जिसके बाद वापस नहीं लौटा। घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की तभी सण्डीला कोतवाली इलाके में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने शव की शिनाख़्त की। मृतक भाई अकील के अनुसार शकील की हत्त्या की गयी है।
मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी पूर्वी बीसी दूबे सीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। मृतक के पैरों से जूते और मोबाईल भी गायब है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।अकील ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया की चमड़ा व्यापारी शकील की हत्या की तह तक जब पुलिस गयी तो मोबाईल से उसकी पत्नी पर ही शक जाहिर हुआ और पड़ताल हुयी तो सारा भेद खुल गया। व्यापारी की पत्नी सूफिया का प्रेम प्रसंग रेहान पुत्र मोहम्मद ईशा निवासी पिण्डसांवा थाना घुघतेल बाराबंकी से शादी से पहले चल रहा था।
व्यापारी को जब जानकारी हुयी तो उसने विरोध किया और जब वह प्रेम में बाधक बनने लगा तो सूफिया ने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा जिसपर रेहान ने अपने साथी नौशाद पुत्र मेराज निवासी हसनगंज व संदीप सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी लोनी कटरा हसनगंज के साथ मिलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फुजैल पुत्र राणा खान निवासी बांसमंडी फरार हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे क्षेत्राधिकारी सण्डीला चरन सिंह एलआईयू इन्स्पेक्टर हारून रसीद खां मौजूद रहे।
एक लाख रुपये का दिया था लालच
हरदोई। एसपी उमेश कुमार सिंह न बताया कि अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए सूफिया ने अपने प्रेमी को यह भी लालच दिया था की पति को ख़त्म करने के लिए वह एक लाख रुपये भी दे देगी जो उसके पति के खाते से निकलेंगे। हालाँकि पैसे नहीं दिए गए।
बताया की रेहान फैजाबाद में एक अस्पताल में अपनी खुद की एम्बुलेंस लगाकर चलता है। ह्त्या के बाद उसने कई जगह शव को एम्बुलेंस में रखकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश भी की थी।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया