Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

साथी की मौत के बाद कांवरियों ने किया बवाल, एसपी की गाड़ी पर पथराव

Published

on

बिलग्राम हरदोई मार्ग, कांवरियों ने किया बवाल, एसपी की गाड़ी पर पथराव

Loading

बिलग्राम हरदोई मार्ग, कांवरियों ने किया बवाल, एसपी की गाड़ी पर पथराव

hardoi

रोडबेज बस, ट्रक, निजी बस व एक सरकारी बोलैरो क्षतिग्रस्त

मनोज तिवारी

हरदोई। बिलग्राम हरदोई मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कांवरिये की मौत के बाद गुस्साए कांवरियों ने जमकर बवाल किया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने एसपी की गाडी पर भी पथराव किया। करीब दो घंटे तक उपद्रव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ा और मृतक कांवरिये के शव का पोस्ट मार्टम कराया।

दो घंटे कांवरियों ने किया तांडव,ग्रामीणों ने दिया सहयोग

मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे बिलग्राम की तरफ से आ रहे तीन ट्रैक्टरों पर सवार कावरियों का एक जत्था सहर कोतवाली क्षेत्र के कुतुवापुर के पास रुका। इसमें से एक कांवरिया केशनपाल (38) पुत्र पुत्तुलाल निवासी अंदा इब्राहिमपुर पिहानी सब्जी खरीदने गया और सब्जी लेकर वापस आ रहा था। इसी बीच हरदोई की तरफ से जा रही एक निजी बस ने उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना से आक्रोशित कांवरिये सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंचे तो बात बिगड़ गयी। गुस्साए कांवरियों ने ग्रामीणों के सहयोग से एक रोडबेज बस को तोड़ दिया और एक निजी बस भी तोड़ दी। इसी बीच एक ट्रक आया उसको भी छतिग्रस्त कर दिया। कांवरियों ने एक सरकारी बोलैरो भी तोड़ दी। कांवरियों के बवाल की जानकारी पर पहुँचे एसपी उमेश कुमार सिंह की गाड़ी पर भी पथराव किया गया जिससे एसपी की एम्बेसडर व साथ चल रही एस्कोर्ट की जिप्सी भी छतिग्रस्त हो गयी।

जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय, एसडीएम सदर पप्पू गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। बवाल के मद्देनजर दोनों एएसपी व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची पहले तो समझाने के प्रयास होते रहे लेकिन जब बात नहीं तब पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया। करीब दो घंटे के बाद जाम खुल सका। इस मामले में पुलिस ने कुछ उपदवियों को हिरासत में भी लिया है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया है और निगाह रखने की हिदायत भी दी गयी है।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending