Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा: 12 दिन बाद मिली गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की लाश, 2 जनवरी को हुई थी हत्या

Published

on

Loading

फतेहाबाद/गुरुग्राम। हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहूजा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 12 दिन बाद दिव्या के शव को बरामद कर लिया है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में दिव्या पाहुजा का शव मिला है।

पुलिस ने फतेहाबाद के टोहाना के पास से शव को बरामद किया है। आज सुबह से पटियाला की एनडीआरएफ टीम और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ था। बता दें कि बस स्टैंड परिसर के पास होटल में दिव्या की हत्या 2 जनवरी को उसके साथी व होटल मालिक अभिजीत ने की थी।

गोली मारकर हत्या के बाद शव को BMW कार में डालकर यहां से अभिजीत के साथी बलराज और रवि ठिकाने लगाने ले गए। सेक्टर-14 थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। बीएमडब्ल्यू कार तो पटियाला बस स्टैंड परिसर में खड़ी मिली लेकिन वहां से बलराज और रवि कैब पकड़ आगे कहीं निकल गए थे।

कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा गया था बलराज

दिव्या के शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज को पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उन्होंने दिव्या शव नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच की दो टीमें दिव्या के शव को ढूंढ रही थी। रविवार सुबह पुलिस ने दिव्या के शव को हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद किया है। पुलिस अब दिव्या के शव को पोस्टमार्ट करवाएगी।

अभिजीत ने क्यों की थी दिव्या की हत्या?

पुलिस पूछता में आरोपी अभिजीत ने बताया था दिव्या पाहुजा के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थी। जिन तस्वीरों के कारण दिव्या पाहुजा उसे ब्लैकमेल करती थी। वो अभिजीत सिंह से अक्सर पैसे लेती रहती थी। अब वो उससे मोटी रक़म ऐठना चाहती थी।

दो जनवरी को अभिजीत सिंह और दिव्या पाहुजा इस होटल में पहुंचे। अभिजीत दिव्या के फोन से अपनी अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था। लेकिन दिव्या पाहुजा ने उसे अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। आरोपी अभिजीत ने तैश में आकर दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

BMW कार में रखा शव

दिव्या की हत्या करने के बाद अभिजीत ने होटल में साफ-सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश के साथ मिलकर डेड बॉडी को BMW कार में रखवाया। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने बलराज और रवि को बुलाया। इन दोनों को उसने दस लाख रुपये दिए। जिसके बाद दोनों ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाया

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 लाख रुपए कीमत के आभूषण, 1 लाख से ज्यादा कैश और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और फिलहाल गुड़गांव में रहकर एनसीआर के अंदर वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 नवंबर की रात में थाना सेक्टर 39 इलाके के दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नहीं रुके और अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे।

पुलिस बल ने उनका पीछा शुरू किया तो बदमाश सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये। बदमाशों ने पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किये। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गये।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाशों के नाम नूरजमाल शेख, जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल और राजकुमार विश्वास जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल पता चले हैं। इन दोनों पर थाना सेक्टर 39 से 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित हैं। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह कई दिनों से वांछित चल रहे थे पुलिस को उनके तलाश थी।

Continue Reading

Trending