Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

“ईद के बाद मोहमद शमी करेंगे दूसरी शादी”, “हसीन जहां होंगी दावत-ए-वलीमा की खास मेहमान”

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पिछले दिनों खबरों के सारे प्लेटफॉर्म्स काफी हसीन रहे क्योंकि सुर्ख़ियों में थीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां। हसीन जहां ने शमी पर तमाम उलटे-सीधे आरोप लगाए। लेकिन उन्हें साबित नहीं कर पाईं। अब घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही, उन्हें फिर से याद आया है कि उन्हें आरोप भी लगाने हैं। तो उन्होंने दन्न से दाग दिया है एक और आरोप। लेकिन इस बार पहले से ही तैयार शमी इस बाउंसर को डक कर गए।

 

मीडिया के मुताबिक हसीन जहां का कहना है कि, मोहम्मद शमी ईद के बाद अपनी दूसरी शादी करने की योजना बना रहे हैं और इसी वजह से वह उन्हें तलाक देना चाहते हैं। उन्होने कहा कि, “शमी अपने भाई की साली से ईद के पांच दिन बाद शादी करने वाले हैं और इसी कारण से उन्होंने मुझे पैसे ऑफर किए और तलाक देने की मांग की है।” इस पर शमी ने पत्नी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि “वह दूसरी शादी करेंगे भी तो वह हसीन को जरूर बुलाएंगे।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर उन्होने कहा, “मैं अपने परिवार की समस्याओं के कारण पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूँ, लेकिन मुझे विश्वास है कि इंग्लैंड में चीजें बदलेंगी।”

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending