Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

तीसरी तिमाही के नतीजों की हुई घोषणा, HCL Tech के शेयरों में आई गिरावट  

Published

on

HCL Tech shares fall

Loading

नई दिल्ली। एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में आज शुक्रवार को सुबह के कारोबार में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई। कंपनी द्वारा अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा के करने के बाद एचसीएल टेक के शेयरों में तेज गिरावट आई। ये नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहे हैं। बाद में शेयर कुछ संभले लेकिन अब भी ये नकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई पर स्टॉक 2.78 प्रतिशत गिरकर 1,042 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 2.86 प्रतिशत गिरकर 1,041 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी के घटकों के बीच इसके स्टॉक पिछड़े हुए थे। उधर आज के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 242.4 अंकों की गिरावट के साथ 59,715.63 पर कारोबार कर रहा था।

एचसीएल टेक के नतीजे

आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने गुरुवार को 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,096 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की। यह कमाई सेवाओं के राजस्व में होने वाली बढ़ोतरी के कारण थी।

कंपनी ने कहा कि उसने एक साल पहले 3,442 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी। कंपनी ने पहली बार एक तिमाही में ब्याज और करों से पहले शुद्ध आय को 5,000 करोड़ रुपये और कर लगने के बाद 4,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

उम्मीदों के अनुकूल नहीं रही कमाई

अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 22,331 करोड़ रुपये की तिमाही के दौरान समेकित राजस्व 19.56 प्रतिशत बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट गाइडेंस को 12-14 फीसदी से बढ़ाकर 13.5-14.5 फीसदी कर दिया था।

HCL Tech shares fall, HCL Tech, HCL Tech shares today, HCL Tech shares fall latest news,

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending