क्रिकेट
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान के भारत जाने पर हाई लेवल कमेटी करेगी फैसला
इस्लामाबाद। इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान का ड्रामा जारी है। दरअसल, आईसीसी के विश्व कप शेड्यूल के एलान के बाद पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा था कि उनकी टीम के भारत आने पर फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के भारत आने पर फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे।
यह कमेटी प्रधानमंत्री शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और राय रखेगी। शहबाज शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक-प्रमुख भी हैं। यह कमेटी खेल और नीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर भी विचार करेगी।
इतना ही नहीं यह कमेटी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस और मीडिया के लिए भारत में स्थिति और उनके लिए किए गए प्रबंधों का पता लगाएगी और चर्चा करेगी। पाकिस्तान को अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं।
कमेटी में और कौन-कौन शामिल?
इस कमेटी के अन्य सदस्यों में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं। संबंधित मंत्रियों ने पहले ही PCB को संकेत दिया है कि जिन स्थानों पर पाकिस्तान की टीम खेलेगी, उनके निरीक्षण के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले BCCI और भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
PCB अध्यक्ष ICC से करेंगे शिकायत
बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान तासीर आईसीसी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार रात डरबन रवाना होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अशरफ भारत द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से बार-बार इनकार करने पर चर्चा करेंगे।
भारत ने हाल ही में एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में कराने पर फैसला लिया गया। 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वहीं, सुपर-फोर और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में होंगे।
27 जून को वर्ल्ड कप शेड्यूल का एलान
आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल का एलान किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और 2019 विश्व कप की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शेड्यूल के एलान के बाद ही पाकिस्तान के नखरे शुरू हो गए थे।
दरअसल, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेन्यू में बदलाव की मांग की थी। चेपक में स्पिन ट्रैक होने की वजह से पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ वहां नहीं खेलना चाहता था। वहीं, चिन्नास्वामी में बैटिंग पिच होने के कारण पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से वहां नहीं भिड़ना चाहता था। हालांकि, आईसीसी ने दोनों मांगों को ठुकरा दिया था।
इसके बाद PCB के एक अधिकारी ने कहा था- विश्व कप में हमारी भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। अब तक सरकार ने कोई एनओसी जारी नहीं की है। चूंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए बोर्ड अपनी सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है। हमने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट में हमारी भागीदारी या आयोजन स्थलों पर कोई भी मुद्दा सबसे पहले पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मिलने से जुड़ा है।
आईसीसी ने PCB को दिया था जवाब
इस पर ICC ने भी PCB को जवाब दिया था। आईसीसी ने कहा था- पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं। हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगा।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन3 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल3 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन2 days ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश