Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

SHOCKING : मुजफ्फरनगर में हिंदू परिवारों का पलायन जारी , घरों के बाहर लिखा ‘यह मकान बिकाऊ है’

Published

on

Loading

मुजफ्फरनगर। उत्‍तर प्रदेश के कैराना में पलायन के बाद मुजफ्फरनगर में भी पलायन की चिनगारी पहुंच गई है। मीडिया की खबर के मुताबिक वहां वर्ग विशेष के लोगों की हरकतों से तंग आकर हिंदू परिवारों ने अपने मकानों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिखकर पलायन की बात कही है। वहीं लड़कियों ने छेड़छाड़ से तंग आकर पढ़ाई तक छूट जाने की बात कही है।

जिला प्रशासन में पलायन की बात का पता चलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से बात की और पलायन करने के कारणों का पता लगाया है। एसपी सिटी ने पलायन को मजबूर करने वाले असमाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए है।

दरअसल, मामला थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना का है। यहां पिछले दिनों गांव में एक बारात आई हुई थी। इसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात में घुसकर कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी। पीड़ित की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सिखेड़ा पुलिस ने ना तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई दबिश दी और ना ही किसी को गिरफ्तार किया।

वहीं पीड़ितों का आरोप है कि हलके के इंचार्ज आरोपियों के परिजनों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव में घूमते हैं। साथ ही ये असामाजिक तत्व गांव में बने कब्रिस्तान में क्रिकेट खेलते हैं और जानबूझकर घर मे गेंद डालते हैं। फिर दीवारें कूदकर हमारे घर मे घुसते हैं और हम मना करते हैं तो गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हैं।

पीड़ित परिवारों की महिलाओं का कहना है कि हम मजबूर हो गए हैं। घर छोड़ने के लिए क्योंकि एक ख़ास समुदाय के लोग हमे बहुत परेशान करते है और छेड़छाड़ करते हैं। इससे अच्छा है कि हम गांव ही छोड़ दें। वहीं पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि इन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही लोगों को समझा गया है।

Image Copyright : Google

ऑफ़बीट

फर्जी आईपीएस मिथलेश का नया सपना, कहा- उ सब नहीं बनना है, अब डॉक्टर बनना है

Published

on

Loading

पटना। बिहार में पकडे गए फर्जी आईपीएस मिथिलेश ने अब अन्य सपना पाल लिया है। वो अब डॉक्टर बनना चाहता है। मिथिलेश का कहना है कि वो डॉक्टर बनकर लोगों की जान बचाएगा। मिथिलेश ने कहा, ‘अब वो पुलिस वाला नहीं बनेंगे। अब डॉक्टर बनेंगे। उ सब नहीं बनना है, हां डॉक्टर बनना है। डॉक्टर बनकर सबको बचाएंगे।’

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंटरव्यू में मिथलेश मांझी से पूछा गया कि ‘आप 10वीं पास हैं, आईपीएस तो नहीं बन पाए, बने लेकिन फर्जी आईपीएस बने, अब आगे का क्या प्लान है?’ इसपर मिथलेश मांझी कहता है कि ‘अब पुलिस नहीं बनेंगे, अब बनेंगे तो डॉक्टर ही बनेंगे..उसब नहीं बनेंगे।’ मिथलेश मांझी से पूछा गया कि ‘डॉक्टर बनकर क्या करेंगे?’ इसपर उसने कहा कि ‘डॉक्टर बनकर लोगों को बचाएंगे.’ मिथलेश मांझी का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में स्थित गोवर्धन बीघा गांव निवासी 19 वर्षीय मिथलेश कुमार फर्जी आईपीएस के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस को बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नामक एक शख्स ने उसे आईपीएस बनाने का झांसा दिया था। इसके बदले में उसने 2.30 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस में नौकरी पाने के लिए मिथलेश ने अपने मामा से 2 लाख रुपये लेकर मनोज को पैसे दिए।

पैसे मिलने के बाद ठग मनोज सिंह ने मिथलेश के शरीर का नाप लिया और उसे अगले दिन फिर बुलाया। ठग ने उसे आईपीएस की वर्दी, बैच और नकली पिस्टल थमाई। फिर मिथलेश ने आईपीएस की वर्दी पहनकर घर जाकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया। गिरफ्तार फर्जी आईपीएस ने कहा कि मां से आशीर्वाद लेने के बाद वह दहेज में मिली बाइक से मनोज से मिलने के लिए निकला, लेकिन सिकंदरा चौक पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Continue Reading

Trending