Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

Honda Activa 5 जी लॉन्च, सभी का दिल जीत लेंगे फीचर्स

Published

on

Loading

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में नया होंडा एक्टिवा 5 जी स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को फीचर्स के मामले में बड़े अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइज 52,460 रुपये है।

स्कूटर को दो वर्जन विज एसटीडी और डीएलएक्स में लॉन्च किया गया है। पहले मॉडल की कीमत 52,460 रुपये है, वहीं, डीएलएक्स वर्जन का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 54,325 रुपये है।

कई खूबियों से लैस
नए एक्टिवा 5 जी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था। इसमें 109.19 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 8 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ एक सीवीटी यूनिट दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 83 किमी. प्रति घंटा है।

इस स्कूटर में हर जगह नए क्रोम को लगाया गया है। इसके अलावा, नए फ्रंट हुक और मफ्लर के लिए एक्स्ट्रा ड्यूरेबल प्रोटेक्टर है। इसके इंस्ट्ररूमेंटल क्लचर को भी चेंज किया गया है और अब इसे डिजिटल डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। इसमें एडिशनल सर्विस ड्यू इंडिकेटर और ईको ऑप्शन है। नए स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों में स्प्रिंग लोडेड हायड्रॉलिक सस्पेंशन के साथ अंडर-बोन फ्रेम दिया गया है।

किन कलर में आ रहा स्कूटर
ग्राहकों को यह स्कूटर कलर ऑप्शन- डैजल येलो मेटालिक, मैजेस्टिक ब्राउन मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, मैट सेलेन सिल्वर मेटालिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पियर स्पार्टन रेड और ट्रांस ब्लू मेटालिक में उपलब्ध होगा. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending