Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Hppy NeW YeaR 2018: सिर्फ इन 5 फंडों से जिंदगी हो जाएगी खुशहाल, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कहते हैं ‘नया साल नई उम्मीदों से सजा होता है। ऐसे में जैसा की हम सभी जानते है कि आज साल का आखिर दिन है। यानी की अब वो टाइम आ गया है, जब हम सभी को साल 2017 को बाय-बाय बोलना होगा। और 2018 का स्वागत करके नए सपनों को सजाना होगा।

Image result for HAPPY NEW YEAR 2018

लेकिन इससे पहले एक और बात है, जिसका हमें खासतौर से ध्यान देना होगा और वो है जिंदगी जीने के वे 5 फंडे, जिन्हें अगर आप नए साल से पहले अपना लें तो आपकी लाइफ और अधिक सरल और खुशहाल हो जाएगी।

हीन भावना के शिकार न बनें 
मन में कुंठा न पालें। दूसरों को देखकर तो कभी नहीं। अगर कुछ बनना चाहते हैं तो उसके लिए सकारात्मक होकर मेहनत करनी होती है।बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। अगर आपके मन में हीन भावना रहेगी तो आ भूल जाइए कि आगे बढ़ पाएंगे।

Related image

पहले काम तय करें
आगे जाना है लेकिन कैसे जाना है नहीं पता। अगर इस ख़्याल के साथ आप आगे बढ़ते हैं तो कभी सफल नहीं होंगे। अगर आगे बढ़ना है तो पहले रणनीति बनाएं फिर उस पर अमल करें। कामयाबी आपके पीछे-पीछे भागे भागती आएगी।

सही दिशा में करें काम 
कई बार लोग मेहनत करते हैं पर सफल नहीं हो पाते। असफल होने की एक ही वजह होती है कि काम पूरे मन से नहीं किया गया है। पहले काम करने की सही दिशा तय करें। हार्ड वर्क से ज़्यादा स्मार्ट वर्क असर करता है। इस बात का हमेशा ख़्याल रखें।

Image result for HAPPY NEW YEAR 2018
अगर आप दूसरों से तुलना न कर के ख़ुद को निखारने पर ध्यान देंगे, तो आपका व्यक्तित्व ऐसा हो जाएगा कि लोग आपसे अपनी तुलना करेंगे।

खुश रहे खुश रखें-

इस न्यू ईयर अगर अपनी जिंदगी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुद खुश रहना सीखना होगा और साथ ही साथ दूसरों को भी खुश रखना होगा आप कभी भी कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे आगे चलकर दूसरों को कोई तकलीफ हो।

Image result for HAPPY NEW YEAR 2018 झूठ और गम को कहे बाय-बाय-

इस न्यू ईयर आप ने जिनसें झूठ बोला है। उन्हें एक स्पेशल सॉरी कहे और दिल के ग़मों को बाय-बाय। ऐसा करके आप अपने जीवन को और खुशहाल बना सकते हैं।

Related image

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending