नेशनल
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को आग लगा दी. गंगाखेड़ नाका इलाके में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. आरोपी का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. वारदात 26 दिसंबर की रात की है. पति की हैवानियत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
मृतका की पहचान 34 वर्षीय मैना काले के रूप में हुई है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैना की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मैना की बहन ने बताया कि आरोपी पति, कुंडलिक उत्तम काले अक्सर अपनी पत्नी को ताने मारता था और गाली-गलौज करता था. क्योंकि उनके घर में तीन बेटियां थीं. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
पड़ोसियों ने की बचाने की कोशिश
26 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. उसी वक्त पति आपे से बाहर हो गया और कुंडलिक ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही मैना चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. पड़ोसियों ने मैना को बचाने की कोशिश की लेकिन पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैल गई थी और बुझाना मुश्किल हो गया था. आग बुझने के बाद मैना गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है लेकिन जांच पूरी होने तक अधिकारी कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं.
घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और उनका मानना है कि यह समाज की उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें बेटियों के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच बनी हुई है.
नेशनल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। नए साल 2025 का आगाज होते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है। देश के कोने-कोने में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। देर रात से ही एक दूसरे को शुभकामना संदेश देने का सिलसिला चल पड़ा है। वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-‘सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 2025 का वर्ष सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता का एक नया संकल्प लें।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। और कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई – यह हमारे गणतंत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। नया साल हमारे संविधान की शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश का प्रतीक है। 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए, हमारे संविधान निर्माताओं के सपने को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है। आइए हम दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने के संकल्प के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का पोषण करें। आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए।
राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा-आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
खेल-कूद3 days ago
पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश
-
नेशनल3 days ago
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, चार यात्रियों की मौत 40 लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान
-
मनोरंजन3 days ago
सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, देगा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद
-
नेशनल2 days ago
भारतीय मौसम ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी