Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

Hyundai Creta फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, स्टाइल और ढेरों नए फीचर्स से है लैस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को एसयूवी क्रेटा का 2018 फेसलिफ्ट संस्करण लांच किया। फेसलिफ्ट मॉडल होने के चलते कंपनी ने इस नई कार में स्टाइल और इंटीरियर को लेकर काफी बदलाव किया है। साथ ही इसमें ढेरों नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी ने बताया कि नए संस्करण वाले वाहन की शुरुआती कीमत पेट्रोल इंजन के साथ 9.43 लाख रुपये है, ‘1.4 डीएलएल’ डीजल इंजन से संचालित एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है और 1.6 सीआरडीआई डीजल इंजन से संचालित एसयूवी की कीमत 13.19 लाख रुपये (जीएसटी एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) है।

बयान के मुताबिक, नए 2018 संस्करण क्रेटा की ईंधन दक्षता पेट्रोल इंजन में तीन फीसदी अधिक है तथा डीजल इंजन में चार फीसदी अधिक है। इस नई कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

2018 क्रेटा फेसलिफ्ट में सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स, स्मार्ट की-बैंड और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, मिरर लिंक, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ एक नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

नए वर्जन में नए ग्रिल, नए बंपर्स और फ्रेश लुक दिया जाएगा। डैशबोर्ड में भी थोड़ा बदलाव किया जाएगा। एबीएस, एयरबैग्स, प्रोजेक्टर लैंप्स जैसे फीचर्स वर्तमान वर्जन की तरह ही होंगे।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending