Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ICSE और ISC के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

Published

on

result

Loading

नई दिल्ली। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) की 10वीं तथा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में छात्रों को पछाड़कर छात्राओं ने बाजी मार ली है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईएससी में कोलकाता के आक्र्य चटर्जी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, वहीं कोलकाता के ही सौगत चौधरी ने आईसीएसई में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई)ने सोमवार को आईसीएसई का परिणाम घोषित कर दिया। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी तथा सचिव गेरी एरथून ने कहा कि आईसीएसई की परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 98.95 फीसदी लड़कियां परीक्षा पास करने में सफल रही हैं, जबकि 98.12 फीसदी लड़के परीक्षा में सफल रहे हैं। आईएससी की परीक्षा में भी लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर देखा गया। आईएससी की परीक्षा में 97.49 फीसदी लड़कियां सफल रही, वहीं 95.27 फीसदी लड़के सफल रहे।

कोलकाता के विवेकानंद मिशन स्कूल के आक्र्य चटर्जी ने आईएससी की परीक्षा में शीर्ष स्थान ( 99.75 फीसदी अंक) प्राप्त किया, वहीं कोलकाता के ही सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल के सौगत चौधरी ने आईसीएसई की परीक्षा में शीर्ष स्थान (99.75 फीसदी अंक) प्राप्त किया। इस साल आईसीएसई की परीक्षा में 158,833 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 88,209 छात्र (55.54 फीसदी) तथा 70,624 छात्राएं (44.46 फीसदी) थीं। जबकि आईएससी की परीक्षा में 71,141 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 38,659 छात्र (54.34 फीसदी) तथा 32,482 छात्राएं (45.66 फीसदी) थी।

आईसीएसई की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता 98.49 है, जबकि बीते साल यह 96.28 फीसदी थी। इस प्रकार इसमें 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं आईएससी में पास होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता 96.28 फीसदी है, जिसमें बीते साल की तुलना में 1.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। आईसीएसई की परीक्षा में दक्षिण भारत क्षेत्र से पास होने वाले छात्रों की प्रतिशतता सर्वश्रेष्ठ (99.66 फीसदी) है, जबकि इसके बाद पश्चिम क्षेत्र है, जहां 99.55 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इसी क्षेत्र में परीक्षा में सर्वाधिक (49.43 फीसदी) संख्या में छात्राएं शामिल हुईं।

उसी तरह, आईएससी की परीक्षा में भी दक्षिणी क्षेत्र के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया, जहां 99.08 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र में 97.47 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे। इसके अलावा, आईएससी की परीक्षा में दक्षिणी क्षेत्र से सर्वाधिक (49.49) संख्या में छात्राएं शामिल हुईं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending