Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अगर सोनम कपूर की शादी गांव में होती, तो पापा अनिल को करने पड़ते ये इंतजाम!

Published

on

सोनम कपूर

Loading

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया। 8 मई को दोनों सात फेरे लेने के बाद हमेंशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। सोनम अपने हाथों में आनंद के नाम की मेंहदी भी लगा चुकी हैं। सोनम की शादी को लेकर पूरा कपूर परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। लेकिन कल्पना कीजिए कि सोनम की शादी अगर किसी गांव में होती तो क्या माहौल होता। आईए हम बताते हैं।

सोनम कपूर

साभार इंटरनेट

बारातियों का स्वागत अच्छे से करना पड़ता

सोनम कपूर

साभार इंटरनेट

सोनम की शादी में घरातियों को बारातियों का स्वागत अच्छे तरीके से करना पड़ता। घर के दरवाजे पर बारात को रिसीव करने के लिए घरवालों को खड़ा रहना पड़ता। गांव में अक्सर देखा गया है कि बारात वाले स्वागत के इंतजार में ऑर्केस्ट्रा के पीछे डांस करते रह जाते हैं। और लड़की वालों की तरफ से जब कोई नहीं आता है तो बवाल भी हो जाता है।

जयमाल के बाद तुरंत बारातियों के खाना का इंतजाम

सोनम कपूर

साभार इंटरनेट

गांवों में जयमाल के बाद बारातियों को तुरंत खाना खिलाया जाता है। अगर खाने में जरा सी भी देर हुई तो लड़के वालों का गुस्सा देखने लायक होता है। सोनम की शादी अगर किसी गांव में होता तो अनिल कपूर को भी जयमाल के बाद तुरंत खाने की व्यवस्था करानी पड़ती। सबसे जरुरी चीज इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता कि पनीर की सब्जी कम न पड़े।

फूफा-बुआ का रखना पड़ता खास ख्याल

सोनम कपूर

साभार इंटरनेट

चूकि शादी गांव में होती तो माहौल भी कुछ वहीं के हिसाब से होता। अक्सर शादी में देखा गया कि लड़के के फूफा और बुआ लड़की वालों द्वारा किए गए इंतजामों में कमियां निकालते रहते हैं। ऐसे में अनिल कपूर को लड़के के बुआ और फूफा को समय-समय पर चाय नाश्ता खाना पूछना पड़ता।

बारातियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था

अगर गांव में शादी होती तो बारातियों की ठहरने की व्यवस्था भी करनी पड़ती। चूकि गांव में तो कोई गेस्ट हाउस होता नहीं है तो अनिल कपूर को किसी स्कूल में ही बारातियों के ठहरने की व्यवस्था करनी पड़ती। गद्दे, तकिया, चादर और सबसे जरुरी चीज मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का इंतजाम जरुर करना पड़ता।

ये है सबसे खास बात…

सोनम कपूर

साभार इंटरनेट

गांव की शादियों में अक्सर देखा गया है कि गांव में रात भर ऑर्केस्ट्रा चलता रहता है। लड़कियां डांस कर रही होती हैं। अक्सर गांव वालों और बारातियों में मारपीट ऑर्केस्ट्रा को लेकर ही होती है। पसंदीदा गाना बजाने को लेकर कई बार नशे में धुत बाराती बवाल कर देते हैं। कई बार ऑर्केस्ट्रा को लेकर गांव वालों और बारातियों के बीच धक्का मुक्की भी हो जाती है ऐसे में अनिल को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता ताकि कोई बवाल न हो।

 

 

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending