Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अगर बेरोजगार हैं तो कुंडली में होगा यह दोष, करें यह सरल उपाय

Published

on

Loading

अगर आपके रोजगार, कामकाज या नौकरी में दिक्कत आ रही है या फिर रोजगार के लिए किए गए प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं तो ज्योतिष के अनुसार इसकी एक वजह यह हो सकती है कि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो।

सूर्य पिता, आत्मा समाज में मान, सम्मान,यश, कीर्ति, प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा का कारक होता है। इसकी राशि है सिंह।

कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर पेट, आंख, हृदय वगैरह की बीमारी हो सकती है साथ ही कामकाज में बाधा भी आती रहती है। इसके दूसरे लक्षण है शरीर में बार—बार बलगम की समस्या होना, सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि, मन में खिन्नता और असंतोष होना। इसके अलावा पिता से विवाद या वैचारिक मतभेद भी कमजोर सूर्य के प्रतीक हैं।

कुंडली में सूर्य का स्थान पिता का होता है। सूर्य पिता का प्रतीक है। सूर्य को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से सूर्य मंत्र का पाठ कर सकते हैं और प्रातःकाल सूर्य को जल भी अर्पित करें  :

ऊं रं रवये नम:

ऊं घृणी सूर्याय नम:

इसके अलावा आप आदित्यहृदय स्त्रोत का भी पाठ कर सकते हैं। यह लंबी समय से चली आ रही बीमारी का भी नाश करता है, विशेषकर त्वचा संबंधी।

सूर्य को प्रसन्न करने का व्यवहारिक और सटीक उपाय

सरल उपाय है कि आप अपने पिता या पिता तुल्य लोगों का दिल से सम्मान करें

सूर्य को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिषी प्राय: माणिक्य धारण करने का सुझाव देते हैं। यह एक मंहगा रत्न है इसे धारण कर पाना सबके लिए मुमकिन नहीं। इसलिए हम आपको ऐसा उपाय बता रहे हैं जिससे आप सूर्य के अशुभ प्रभाव से बच जाएंगे और आपका सूर्य भी उच्च हो जाएगा।

इसका सरल उपाय है कि आप अपने पिता या पिता तुल्य लोगों का दिल से सम्मान करें। उनकी सेवा करें, बेवजह उन्हें नाराज ना करें। यह उपाय इतना महत्वपूर्ण है कि इसके लिए आपको माणिक्य भी पहनने की आवश्यकता नहीं। इसके अलावा जो लोग माणिक्य पहनकर अपने पिता या पिता तुल्य लोगों का अनादर करते हैं उन्हें माणिक्य पहनने का भी लाभ नहीं मिलता।

असल में ग्रह नक्षत्रों से हमारी दुश्मनी नहीं है, वे हमारे स्वभाव में सुधार करने के लिए ही विभिन्न रूपों में हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। इसलिए हाथ में पत्थर धारण करने की जगह खुद में बदलाव लाएं, जो ग्रह जिसका प्रतीक है उसकी सेवा करें तो आपको अवश्य लाभ होगा।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending