Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इफको जल्द लांच करेगी मोबाइल एप

Published

on

इफको जल्‍द लांच करेगी मोबाइल एप, इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी, इफको के प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी

Loading

इफको जल्‍द लांच करेगी मोबाइल एप, इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी, इफको के प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी

आंवला (बरेली)। किसानों की सबसे बडी सहकारी संस्था, इफको जल्द ही एक मोबाइल ‘एप्प‘ लांच करने जा रही है जिसे डाउन लोडकर आप मोबाइल से भी इफको को सुझाव भेज सकते हैं इफको की प्रगति के लिए अगर आपके मन एक छोटा सा भी आइडिया है चल रहा है तो उसके लिए तनिक भी देर न करें क्योंकि एक बेहतर सुझाव इफको कर्मियों को मालामाल कर सकता है। यदि आपके एक सुझाव से इफको को सलाना एक करोड़ से ज्यादा की बचत होती है तो बचत का कुछ हिस्सा इफको कर्मी को भी जरुर मिलेगा। आँवला इकाई में चल रहे तीन दिवसीय इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट के समापन पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि इफको के प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी की महत्वाकांक्षी ‘सुझाव योजना‘ नये सिरे से लागू की जा रही है इफको की प्रगति के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है इसमें संस्था के विकास के लिए जनसमूह की भागीदारी बेहद जरुरी है। संस्था की प्रगति के लिए इफको कर्मी के मन में कोई भी सुझाव आता है तो उसे अवश्य प्रंबधन के सामने रखें।

माहेश्वरी ने इस बात पर जोर दिया कि एक अप्रैल से लागू होने वाली इस महात्वाकांक्षी योजना में इफको कर्मी पच्चीस हजार रुपये तक का आकृर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक कार्यस्थल पर ही इफको कर्मी सुझाव आते हैं पर मोबाइल एप्प से सुझाव योजना लागू होने से वह कहीं से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बनाये गये क्वाडिनेटर यह सुनिश्चित करें की बेहतर सुझाव के लिए जनसमूह की भागीदारी बढ़े। आँवला संयत्र के ट्रेनिंग अनुभाग में चल रहे तीन दिवसीय इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट में इफको कर्मियों से इस विषय पर खुल कर चर्चा की। इस मीट में बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम आफ इंडिया, INSSAN  से आये हुए गेस्ट फैक्लटी के के सिंह, वी के श्रीवास्तव और इफको मुख्यालय से आये सुझाव योजना के प्रमुख सलाहकार सत्य प्रकाश ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते है कहा कि आंवला इकाई ने हर वर्ष की तरह सबसे ज्यादा सुझाव दिये हैं जरुरत है कि मुहिम बनाकर अगर हम इसे जारी रखें।

आँवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने बेहतर सुझाव के लिए चुने गये विजयी प्रतिभागियों में ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, जे एस घरचा, धीरज गांधी, रोशन लाल, अरविंद कुमार, वी के बिष्ट, तेजवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार मलिक, अनूप, के.एम सिंह, आर के गाइड को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।  विश्व की सबसे बडी सहकारी संस्था, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड, इफको ‘सुझाव योजना‘ के तहत देश के सभी सयत्रों में इण्डियन नेशनल सजेशन स्कीम आफ इंडिया, INSSAN  के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा इफको कर्मियों को भागीदारी बढ़े।

इनोवेशन एंड क्रियेटिव मीट के समापन पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक जी. के. गौतम, संयुक्त महाप्रबन्धक (आई ) रवि अग्निहोत्री, संयुक्त महाप्रबन्धक (विद्युत) महमूद आलम जी,संयुक्त महाप्रबन्धक (उपयोगिता) अतुल गर्ग, आईसी झा, एन पी राव, मांतगी कुमार, एस.के.गुप्ता, हरीश रावत, आर डी यादव, आर आर सेठ, ओपी माथुर, सत्य प्रकाश वर्मा, सीएम नाथ,  जी.पुरुषोत्तमन, जनसम्पर्क अधिकारी विनीत शुक्ला सहित बडी संख्या में इफको के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending