मुख्य समाचार
IIT दिल्ली में जॉन केरी ने की भारतीयों की जमकर तारीफ
जाम पर ली चुटकी तो पीएम मोदी को सराहा
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अपने भारत दौरे के तीसरे दिन आज आईआईटी दिल्ली पहुंचे। केरी ने कैंपस में छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीयों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में जहां भी जाता हूं वहां एक रचनात्मक डिबेट और भविष्य के प्रति महत्वाकांक्षी दृष्टि पाता हूं। शायद यह इंडियन डीएनए में है।’
जॉन केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी स्तर पर अपने संबंधों को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों देशों के विजन में कोई मतभेद नहीं है। इंडिया आज की तारीख में एक बड़ी ताकत है। जॉन केरी ने आईआईटी के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंसक अतिवाद की वजहों तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि इनके अलग-अलग कारणों को समझने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। केरी ने कहा कि जब दुनिया के देश चीजों से निपटने के लिए ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसे में अमेरिका और इंडिया इंटरनैशनल नियमों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
केरी को दिल्ली में ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। जब वह सोमवार को दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट से निकले तो एक घंटे तक जाम में फंसे रह गए थे। बुधवार को भी भारी बारिश के कारण दिल्ली थम गई और ऐसी आशंका थी कि आईआईटी दिल्ली में उनका प्रोग्राम रद्द हो सकता है। हालांकि केरी कैंपस पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने दिल्ली की सड़कों का नजारा देखा ही होगा। ऐसे में आईआईटी में दिल्ली के जाम को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली। उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि क्या आप यहां नाव से पहुंचे हैं?
जॉन केरी ने कहा, ‘इंडिया अगले साल आंट्रप्रन्योरशिप समिट को-होस्ट करने जा रहा है। इससे इंडियन आंट्रप्रन्योरशिप को निखरकर सामने आने का मौका मिलेगा। इंडिया ने जीएसटी और नए बैंकरप्सी कानूनों को पास कर विदेशी निवेश को आकर्षित करने में एक बड़ा कदम उठाया है।’ केरी ने इस दौरान साउथ चाइना सी विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन और फिलीपीन्स को इंटरनैशनल कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि साउथ चाइना सी विवाद का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और पीएम मोदी के बीच गहरी समझ है। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने मोदी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। जॉन केरी ने कहा कि दुनिया भरे में फैल रहे आतंकवाद को कोई एक देश नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा कि आतंदवाद पर सभी देशों को साथ मिलकर लड़ना होगा।
डॉनल्ड ट्रंप पर पूछे गए सवालों के जवाब में जॉन केरी ने कहा, ‘ध्रुवीकरण को किसी भी लिहाज से ठीक नहीं माना जा सकता। इससे असहिष्णुता और निराशा ही झलकती है। आपको अमेरिकी जनता के फैसले पर विश्वास करना चाहिए।’ जॉन केरी ने मोदी की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख