मुख्य समाचार
IIT दिल्ली में जॉन केरी ने की भारतीयों की जमकर तारीफ
जाम पर ली चुटकी तो पीएम मोदी को सराहा
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अपने भारत दौरे के तीसरे दिन आज आईआईटी दिल्ली पहुंचे। केरी ने कैंपस में छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीयों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में जहां भी जाता हूं वहां एक रचनात्मक डिबेट और भविष्य के प्रति महत्वाकांक्षी दृष्टि पाता हूं। शायद यह इंडियन डीएनए में है।’
जॉन केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी स्तर पर अपने संबंधों को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों देशों के विजन में कोई मतभेद नहीं है। इंडिया आज की तारीख में एक बड़ी ताकत है। जॉन केरी ने आईआईटी के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंसक अतिवाद की वजहों तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि इनके अलग-अलग कारणों को समझने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। केरी ने कहा कि जब दुनिया के देश चीजों से निपटने के लिए ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसे में अमेरिका और इंडिया इंटरनैशनल नियमों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
केरी को दिल्ली में ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। जब वह सोमवार को दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट से निकले तो एक घंटे तक जाम में फंसे रह गए थे। बुधवार को भी भारी बारिश के कारण दिल्ली थम गई और ऐसी आशंका थी कि आईआईटी दिल्ली में उनका प्रोग्राम रद्द हो सकता है। हालांकि केरी कैंपस पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने दिल्ली की सड़कों का नजारा देखा ही होगा। ऐसे में आईआईटी में दिल्ली के जाम को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली। उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि क्या आप यहां नाव से पहुंचे हैं?
जॉन केरी ने कहा, ‘इंडिया अगले साल आंट्रप्रन्योरशिप समिट को-होस्ट करने जा रहा है। इससे इंडियन आंट्रप्रन्योरशिप को निखरकर सामने आने का मौका मिलेगा। इंडिया ने जीएसटी और नए बैंकरप्सी कानूनों को पास कर विदेशी निवेश को आकर्षित करने में एक बड़ा कदम उठाया है।’ केरी ने इस दौरान साउथ चाइना सी विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन और फिलीपीन्स को इंटरनैशनल कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि साउथ चाइना सी विवाद का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और पीएम मोदी के बीच गहरी समझ है। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने मोदी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। जॉन केरी ने कहा कि दुनिया भरे में फैल रहे आतंकवाद को कोई एक देश नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा कि आतंदवाद पर सभी देशों को साथ मिलकर लड़ना होगा।
डॉनल्ड ट्रंप पर पूछे गए सवालों के जवाब में जॉन केरी ने कहा, ‘ध्रुवीकरण को किसी भी लिहाज से ठीक नहीं माना जा सकता। इससे असहिष्णुता और निराशा ही झलकती है। आपको अमेरिकी जनता के फैसले पर विश्वास करना चाहिए।’ जॉन केरी ने मोदी की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार