प्रादेशिक
बुनियादी ढांचे के विकास और प्रगति में कामगारों की महत्वपूर्ण भूमिका : सीएम योगी
कानपुर/ लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ग की आय और सुरक्षा को लेकर चिन्तित रहते हैं। उनकी यह चिंता मंच पर भाषण में झलकती भी है। ऐसे में उनकी मंशा के अनुरूप उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कानपुर स्थित लखनपुर मुख्यालय में गुरुवार को मजदूरों की सुरक्षा के लिए कार्यस्थल पर बेहतर उपाय करने और प्राधिकरण की परियोजनाओं में कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नियमित सुरक्षा ऑडिट है ज़रूरी
इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास और प्रगति में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे श्रमिकों का कल्याण और सुरक्षा हमेशा हमारे प्रयासों में सबसे आगे रहना चाहिए। निर्माण स्थल पर चुनौतीपूर्ण वातावरण होता है और यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारे श्रमिकों को उच्चतम स्तर के सुरक्षा उपाय और सावधानियां प्रदान की जाएं। उन्होंने सभी ठेकेदारों से कहा कि यूपीसीडा और संबंधित शासकीय निकायों द्वारा निर्धारित सुरक्षा दिशा निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करने की जिम्मेदारी आप सभी की है। सभी श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करना, उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करना, नियमित सुरक्षा ऑडिट करना और पर्याप्त प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम प्रदान करना आपकी जिम्मेदारी है। योजना और डिजाइन से लेकर निष्पादन और रखरखाव तक, सुरक्षा को हमारे संचालन के हर पहलू में एकीकृत किया जाना चाहिए।
महिला कामगारों की सुरक्षा पर दे विशेष ध्यान
प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर, यह जरूरी है कि हम अपने निर्माण स्थलों की स्वच्छता को प्राथमिकता दें। कोविड-19 ने हमारे सभी प्रयासों में स्वच्छता और स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला है, जिसमें उपकरण और सामान्य क्षेत्रों की नियमित सेनीटाइजेशन, श्रमिकों को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित करना भी हमारी जिम्मेदारी है। दीर्घकालिक लाभ किसी भी अस्थायी असुविधा से कहीं अधिक हैं। सुरक्षा और स्वच्छता को प्राथमिकता देकर, हम न केवल अपने श्रमिकों के जीवन और कल्याण की रक्षा करते हैं बल्कि हमारी परियोजनाओं की समग्र दक्षता और गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। इस वर्कशाॅप में प्राधिकरण के सभी कार्यरत संविदाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। हम मिलकर एक ऐसा कार्य वातावरण बना सकते हैं जो न केवल उत्पादक और कुशल हो बल्कि सभी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ भी हो। कार्यशाला में मौजूद ठेकेदारों को कार्यस्थल पर वृक्षारोपण अधिक से अधिक कराये जाने, महिला कामगारों की सुरक्षा एवं बेहतर कार्य स्थल सुरक्षा सहित मुहिया कराये जाने एवं कार्यरत सभी कामगारों का लेबर एक्ट के नियमों के तहत पंजीयन कराये जाने पर बल दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित कामगारों को प्राधिकरण द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण जैसे कि हेलमेट , सेफ्टी जैकेट इत्यादि का वितरण किया गया।
यह हैं कार्यशाला के महत्वपूर्ण बिंदु
हेलमेट, सेफ्टी बूट्स, सेफ्टी जैकेट, दस्ताने, सेफ्टी गॉगल , ईयरप्लग, गम बूट्स का इस्तेमाल करें।
नाली इत्यादि की सफाई के दौरान मास्क और दस्ताने पहनें।
कार्यस्थल पर किसी प्रकार का मलबा न फैलाएं और उचित हाउसकीपिंग की व्यवस्था रखी जाये।
विधुत सम्बन्धी कार्यों के समय उचित सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखा जाये।
कार्य स्थल पर कार्य के समय उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं संकेतिक डिस्प्ले लगाने का कार्य प्राथमिकता पर हो।
रात के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था तथा ऊंचाई पर काम करते समय सुरक्षा बेल्ट सुनिश्चित करें।
शटरिंग इत्यादि हेतु उचित कनेक्शन और जोड़ों को सुनिश्चित करना, जहां भी संभव हो, नवीनतम तकनीक का उपयोग करें जैसे कपलॉक सिस्टम, डोका, शटरिंग, स्टील आदि।
निर्माण कार्यों में बेस्ट प्रैक्टिस एवं पर्यावरण नियमों का पालन
धूल से बचने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव।
निर्माण सामग्री को साइट पर ठीक से संग्रहीत किया जाना चाहिए।
समय समय पर कार्यों की प्रगति की तस्वीरें प्रस्तुत करेंगे।
कार्य प्रारम्भ से पूर्व परियोजना सूचना बोर्ड पर स्थापित करना व यूपीसीडा के मानकों प्रदर्शित करना।
निर्माण स्थल को हरे रंग के जालीदार कपड़े से ढका जाये जिससे कि कोई दुर्घटना इत्यादि कार्य स्थल पर न हो।
अधिक से अधिक महिला कर्मचारियों को कार्य उपलब्ध कराया जाये।
प्रादेशिक
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
मीरापुर। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं। मीरापुर के ककरौली इलाके में गुस्साई भीड़ ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक यहां पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। दरअसल मीरापुर उपचुनाव-मतदान के दौरान हंगामा देखने को मिला। इस दौरान ककरौली में भीड़ ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस को हालात को ठंडा करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल हालात सामान्य हैं।
क्या बोले पुलिस के अधिकारी
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।” बता दें कि बटेंगे तो कटेंगे नारा जो महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव में गूज रहा है, उसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में हुई थी। इसका प्रयोग हरियाणा, झारखंड और फिर महाराष्ट्र में किया जा रहा है। दरअसल अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले के खिलाफ ये बयान दिया गया था। यूपी के 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भाजपा, एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी