प्रादेशिक
यूपी पुलिस ने अपराधियों को डराने के लिए इस्तेमाल की इमरान हाशमी की फोटो, भड़के इमरान ने दिया ये जवाब
लखनऊ। यूपी पुलिस अलग अंदाज में ट्वीट करने के लिए जानी जाती है। इस बार यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे इमरान हाशमी बुरा मान गए। दरअसल यूपी पुलिस ने अपराधियों पर निशाना साधते हुए एक मजेदार ट्वीट किया जिसपर शायद इमरान हाशमी को थोड़ा बुरा लग गया, हालांकि उन्होंने इसका जवाब थोड़े मजेदार अंदाज में दिया।
दरअसल, पूरा वाकया ये है कि यूपी पुलिस ने एक सोशल मैसेज देते हुए 1 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर क्या वजह है कि फिल्म के एंड में विलेन मारा जाता है। इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन्स की तस्वीरें लगी हुई थीं।
कुछ तो कारण होगा कि विलेन अंत में मारा जाता है ।#AprilFoolsDay pic.twitter.com/VUin636Qz5
— UP POLICE (@Uppolice) April 1, 2018
इस पोस्टर में इमरान हाशमी, अजय देवगन, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सदाशिव अमरापुरकर की तस्वीरें थीं। कुछ तो कारण होगा कि विलेन अंत में मारा जाता है।
One of the few films in which I didn’t die in the end , and 7 years later they decide to do me in ?@Uppolice pic.twitter.com/Nvzoro3RQx
— emraan hashmi (@emraanhashmi) April 2, 2018
इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए इमरान ने ट्वीट किया, ‘कुछ ऐसी फिल्म हैं जिसके आखिर में मैं नहीं मरा था, लेकिन 7 साल के बाद यूपी पुलिस ने मुझे मारने का फैसला किया।’ जिसके बाद यूपी पुलिस ने इमरान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘इमरान हाशमी…गुड मॉर्निंग…ये ट्वीट सिर्फ एक संकेत है और इसका मतलब आप जैसे बेहतरीन कलाकार के खिलाफ नहीं है। हम तो इन तस्वीरों में उन रियल विलेन्स और गुंडों को निशाना बना रहे हैं जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।’
https://aajkikhabar.com/234356/a-father-tries-to-sell-her-4-years-old-daughter/
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह