मुख्य समाचार
भारत-फ्रांस में राफेल विमान डील समेत 14 समझौते
नई दिल्ली। भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान डील समेत 14 समझौते किए गए हैं। राफेल पर भारत और फ्रांस के बीच एमओयू साइन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील को लेकर सहमति बन गई है। इस समझौते के मुताबिक भारत को फ्रांस 36 राफेल विमान देगा। राफेल डील के आर्थिक पहलुओं को छोड़कर बाकी मुद्दों पर दोनों देश सहमत हो गए हैं। सौर उर्जा, न्यूकिल्यर पावर और पर्यावरण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद की शिखर बैठक लगभग दो घंटे चली। इसके बाद दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया। दोनो नेताओं ने बातचीत के बाद साझा बयान में कहा है कि व्यापार दोनों देशों के लिए स्तंभ है। आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इससे मिलकर इससे लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। ओलांद से मोदी की पेरिस और पठानकोट हमले को लेकर भी बातचीत हुई। इस बीच संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि भारत और फ्रांस मिलकर चुनौतियों का हल निकालेंगे। ओलांद ने राफेल जेट भारत को देने पर खुशी जताई।
इसके अलावा सौर ऊर्जा से परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष तक के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अहम समझौते किए गए हैं। मार्स मिशन में दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेसिंया मिलकर काम करेंगी। आतंक के मुद्दे पर दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने खुफिया सूचनाएं साझा करने, समुद्री तस्करी और साइबर सुरक्षा के मामलों में भी आपस में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया। ओलांद ने पेरिस हमले के बाद आतंक के मुद्दे पर मिले भारतीय समर्थन की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के क्लाइमेट चेंज समिट पर निभाए रोल की तारीफ की। इससे पहले के घटनाक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे को भारत के साथ अपना साझा उद्देश्य बताया, साथ ही इस बुराई से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग पर बल देने और उसे मजबूती प्रदान करने को अपनी यात्रा के मकसद के रूप में रेखांकित किया । भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए ओलांद ने पेरिस में सीओपी21 शिखर सम्मेलन में ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि दोनों देश जलवायु परिवर्तन के मोर्चे पर सभी निर्णयों को ‘आगे बढ़ायेंगे’, साथ ही आर्थिक क्षेत्र में भी सहयोग को आगे बढ़ाया जायेगा ।
कल गणतंत्र दिवस समरोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने यह टिप्पणी राष्ट्रपति भवन में की, जहां उनका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पारंपरिक स्वागत किया गया। मुखर्जी की मौजूदगी में ओलांद ने कहा, ‘ भारत और फ्रांस जैसे देशों के इर्द गिर्द सभी तरह के खतरे मंडरा रहे हैं और मेरी यात्रा एक मुख्य उद्देश्य हमारे दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर बल देना और उसे मजबूती प्रदान करना है। ’ ओलांद ने कहा, ‘ एक बार फिर से इससे हमारे साझे मूल्यों की पुष्टि हुई है जिसकी हम रक्षा करना चाहते हैं और दुनिया भर में हम जिसका प्रतिनिधित्व करते हैं । जहां तक जलवायु परिवर्तन का संबंध है, पेरिस में सीओपी21 शिखर सम्मेलन में किये गए सभी निर्णयों को हम आगे बढ़ायेंगे और इसके साथ ही हम कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनायेंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘ ये ऐसे क्षेत्र हैं जो हमारे हितों से जुड़े हैं और हमारे दोनों देशों के बीच इनमें काफी सहयोग है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीओपी21 की सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ फ्रांस के राष्ट्रपति ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आईएसआईएस के बारे में एक सवाल के जवाब में ओलांद ने इस बात पर जोर दिया कि फ्रांस आतंकवाद के किसी तरह के खतरे से ‘प्रभावित’ नहीं होगा और वह हमेशा उन ‘मूल्यों’ की सुरक्षा करेगा जिसके लिए वह खड़ा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ फ्रांस आतंकवाद के किसी तरह के खतरे से विचलित नहीं होगा। हम वह सभी कदम उठायेंगे जो लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए जरूरी होगा ।’ फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसलिए हमने फ्रांस में आपातकाल की अवधि को बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि हम सभी तरह के जरूरी कदम उठा सकें।’ इस बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओलांद से मुलाकात की और परमाणु एवं रक्षा सहयोग समेत द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘ स्वराज ने राष्ट्रपति ओलांद से मुलाकात की। चर्चा में रक्षा, परमाणु सहयोग, अंतरिक्ष, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और सौर उर्जा के क्षेत्र में सहयोग के विषय शामिल रहे।’ ओलांद अपनी भारत यात्रा के क्रम में कल चंडीगढ़ पंहुचे थे जहां उन्होंने कारोबारियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण स्थल देखने गए ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा