Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

आईएमए की पीओपी से पहले संदिग्ध गिरफ्तार

Published

on

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी, पासिंग आउट परेड से प‍हले संदिग्‍ध गिरफ्तार

Loading

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी, पासिंग आउट परेड से प‍हले संदिग्‍ध गिरफ्तार

indian military academy dehradun pop

देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) से पहले खुफिया विभाग की स्पेशल ब्रांच ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध के पास से फर्जी आई कार्ड और सिडकुल स्थित मल्टी नेशनल कंपनी का आई कार्ड मिला है। वह नाम और पहचान बदलकर दून में रह रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आईएमए में शनिवार को पासिंग आउट परेड होनी है। इसको लेकर आजकल तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एकेडमी के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। पूरे इलाके में खुफिया विभाग स्पेशल ब्रांच के जवान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सोमवार को चेकिंग के दौरान परिसर के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पूछताछ करने पर वह सपकपा गया और पुलिस को बरगलाने का प्रयास करने लगा। तलाशी में उसके पास से हरिद्वार स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी का आई कार्ड मिला। इसी आई कार्ड के आधार पर उसने बैंक में खाता भी खुलवाया है। उसके पास से एक अन्य फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम संदीप कुमार पुत्र श्रीराम दर्ज है। उसकी पहचान मोमिन पुत्र लियाकत के रूप में की गई। सामान्य पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ प्रेमनगर यशपाल बिष्ट ने बताया कि संदिग्ध को कैंट पुलिस को सौंप दिया गया है। उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। कैंट पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

Continue Reading

उत्तराखंड

शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद

Published

on

Loading

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.

उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

Continue Reading

Trending