Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

Indian Oil में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें, अंतिम तिथि 8 मार्च

Published

on

Indian Oil

Loading

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ कर ही आवेदन करें।
Posts-
भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि अभी चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

No. of Posts-
भर्ती के लिए पदों की संख्या  466 निर्धारित की गई है।

Qualification-
भर्ती के लिए कैमिकल प्लांट, मैकेनिकल, कैमिकल, इलेक्ट्रकिल में  उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विशेष वर्ग में 3 साल का डिप्लोमा किया होना आवश्यक है। बता दें कि पदों की संख्या भी हर वर्ग के आधार पर बांटी गई है।

Age Limit-
भर्ती में 18 साल से 21 साल तक के जनरल वर्ग के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। यह छूट उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में दी जाएगी।

Application Fees-
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

Application Last Date-
8 मार्च 2019

How To Apply-
उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजना होगा।

Selection Procedure-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending