Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

90 के दशक का सबसे बड़ा घोटालेबाज, जिसने किया था 5 हजार करोड़ का घोटाला

Published

on

90 के दशक का सबसे बड़ा घोटालेबाज, जिसने किया था 5 हजार करोड़ का घोटाला

Loading

मुंबई। अगर आप क्राइम और वित्तीय विषयों पर आधारित वेब सीरीज़ देखने के शौकीन हैं तो आप के लिए एक अच्छी ख़बर है। ‘शाहिद’,  ‘ओमर्टा’ और ‘अलीगढ़’ जैसी रियल लाइफ स्टोरीज़ पर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता आपके लिए हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज लेकर आ रहें है। ये सीरीज 1992 में बॉम्बे शेयर बाज़ार में हुए घोटालों और उसके आरोपी हर्षद महता के जीवन पर आधारित होगी।

90 के दशक का सबसे बड़ा घोटालेबाज, जिसने किया था 5 हजार करोड़ का घोटाला

ये कहानी है हर्षद मेहता की। जो राजकोट में पैदा हुआ और रायपुर में बड़ा हुआ। हर्षद मेहता का पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था। जो बचपन से ही बहुत महत्वाकांक्षी था। बड़े होकर ये बॉम्बे शेयर बाज़ार का बेताज बादशाह बन गया। शेयर बाज़ार की दलाल स्ट्रीट का सुल्तान कहे जाने वाले हर्षद मेहता का एक ज़माने में सिक्का चलता था।

किसी स्टार की तरह इन्वेस्टर्स उसके पीछे-पीछे चलते थे और उसके इशारे पर ही काम करते था। लेकिन वक्त अच्छा हो या बुरा एक सा नहीं रहता। हर्षद मेहता का भी समय बदला और हर्षद मेहता जेल के पीछे था। 1992 में एक खबर आई कि हर्षद मेहता ने बैंकिंग सिस्टम की कमियों का फायदा उठा कर करोड़ों रूपए गायब कर शेयर बाज़ार में लगा दिए।

90 के दशक का सबसे बड़ा घोटालेबाज, जिसने किया था 5 हजार करोड़ का घोटाला

उन करोड़ों की कीमत थी 4999 करोड़। 1992 में करीब पांच हज़ार करोड़ तो आज के दौर में कितना हुआ आप अंदाज़ा लगा सकतें हैं। हर्षद महता पर 70 धाराओं के तहत मुक़दमा चला और फिर 31 दिसम्बर 2001 को मुंबई जेल में ही उनकी मौत हो गई।

1992 का शेयर बाज़ार घोटला काफी प्रसिद्ध है। इस घोटाले को अकेले हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था। उनके 5000 करोड़ के घोटाले का खुलासा टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक पत्रकार सुचेता दलाल ने किया था। सुचेता दलाल ने ही इस पूरे केस पर देबाशीष बासु से मिलकर ‘द स्कैम’  नाम से एक किताब लिखी थी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending