Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

महिला दिवस: बेहद बोल्ड हैं महिलाओं पर बनी ये 5 फिल्में, हॉट सीन की वजह से लग चुका है बैन!

Published

on

Loading

मुंबई। 8 मार्च यानि आज पूरी दुनिया इंटरनेशनल वीमेंस डे मना रही है। भारत में भी महिलाओं का यह खास दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

महिला दिवस के मौके पर आज हम आपको उन पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके बोल्ड कंटेंट की वजह से पूरे भारत में खलबली मच गई थी। बोल्ड कंटेंट के कारण कई फिल्मों को बैन तक कर दिया गया। आईए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में…

शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह भारत की सबसे हार्ड हिटिंग और विवादित फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी दलित लड़की फूलन देवी पर आधारित है जो उच्च वर्ग के लोगों द्वारा गैंगरेप होने के बाद बैंडिट क्वीन बन जाती है। अपने बोल्ड कंटेंट होने की वजह से फिल्म को काफी समय तक बैन रहना पड़ा था।

अनफ्रीडम मॉर्डन डे थ्रिलर है जो लेस्बियन रिश्तों पर आधारित है। इस फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद का भी बैकड्रॉप है। विवादित सब्जेक्ट के चलते यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म में लीड कास्ट के बीच लवमेकिंग सीन्स को दिखाया गया है।

विवादित फिल्मों की कड़ी में वॉटर का नाम भी शुमार किया जाता है। इस फिल्म को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लिखा था और इस फिल्म में समाज से निष्कासित की गई महिलाओं और नारी द्वेष जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात की गई है।

फिल्म कामासूत्र को भी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था। फिल्म पर अश्लीलता परोसे जाने के आरोपों के बाद भारत में इस पर पाबंदी लगा दी गई थी। 16वीं शताब्दी में चार प्रेमियों की दास्तां कहती इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा लेकिन सेंसर बोर्ड ने उस दौर में भारतीय समाज को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाना बेहतर समझा था।

दीपा मेहता को भारत की सबसे प्रतिष्ठित निर्देशकों के तौर पर शुमार किया जाता है। उन्होंने फायर से क्रिटिक्स का समर्थन हासिल किया था लेकिन ये फिल्म सेंसर बोर्ड के गले नहीं उतर पाई और समलैंगिक रिश्तों पर आधारित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था।

 

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending