Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमृतपाल की पत्नी के बब्बर खालसा से संबंधों की जांच शुरू, वाई-फाई का डाटा जुटाएगी पुलिस

Published

on

Amritpal wife relationship with Babbar Khalsa

Loading

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह व उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ संबंधों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट में पता चला है कि बीते दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर उत्पात मचा तिरंगे का अपमान करने के मामले में ब्रिटेन में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार किया है।

खंडा के बारे में यह जानकारियां सामने आई हैं कि वह आतंकी परमजीत सिंह पम्मा का साथी है और उसने ही अमृतपाल को पकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से ट्रेनिंग दिलवाई थी।

अमृतपाल की शादी इंग्लैंड से लौटी किरणदीप कौर के साथ हुई है तो एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि उसकी पत्नी के भी खंडा और बीकेआइ के साथ संबंध हैं। इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियां इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गईं कई ऐसी वीडियो की जांच कर रही हैं जिसमें अवतार सिंह खंडा दीप सिद्धू की मौत के बाद उसकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कह रहा है।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि खंडा ने ही अमृतपाल को पंजाब आने के लिए न केवल तैयार किया, बल्कि उसे ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। उसी ने अमृतपाल को बताया था कि आगे क्या-क्या करना है।

अमृतपाल और उसके साथियों को विदेश से फंडिंग हुई है और हवाला के जरिए भी पैसा मिला है तो अब पुलिस ने अमृतपाल के परिवार से उसके और चाचा हरजीत सिंह के बैंक खातों की डिटेल भी मांग ली है।

अमृतपाल के अन्य करीबियों के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है, ताकि पता चल सके कि इन लोगों को किन-किन देशों से फंड ट्रांसफर हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दुबई में अमृतपाल ट्रक चलाता था और उस दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के सदस्यों के साथ दोस्ती हुई थी।

इसके बाद आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के कहने पर खंडा ने उसे आइएसआइ से जार्जिया में ट्रेनिंग दिलवाई और उसके लिए फंड का इंतजाम किया। यूके व कनाडा सहित कुछ अन्य देशों से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की आर्थिक रूप से मदद करते रहे।

अमृतपाल ने पंजाब आकर अपनी गतिविधियां शुरू कर दीं और पिछले महीने शादी की। शादी को गुप्त रखा गया। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के बारे में जांच एजेंसियों को शक है कि शादी से पहले भी किरणदीप कौर वारिस पंजाब दे संगठन को फंडिंग कर रही थी।

खंडा के पिता को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था

ब्रिटेन में गिरफ्तार अवतार सिंह खंडा मूल रूप से मोगा के गांव खुखराना का रहने वाला है। खंडा शुरू से ही स्वयंभू खालिस्तान समर्थक रहा था। उसके पिता को साल 1991 में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार अवतार सिंह खंडा साल 2007 तक मोगा में छोटे-छोटे अपराधों में शामिल रहा और फिर इंग्लैंड चला गया था। वहां वह खालिस्तान के समर्थन में खुलकर बात करता रहा है।

घर पर लगे वाई-फाई का डाटा जुटाएगी पुलिस

अमृतपाल के इंटरनेट मीडिया के जरिये अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में रहने की सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार को गांव जल्लूपुर खेड़ा में उसके परिवार से बातचीत की। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अमृतपाल के घर पर लगे वाई-फाई सिस्टम का पिछले छह महीने का डाटा लेने के लिए संबंधित कंपनी को लिखा गया है।

बुधवार को अमृतसर (देहात) के डीएसपी हरकृष्ण सिंह व डीएसपी परविंदर कौर पुलिस टीम के साथ अमृतपाल के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार उसके परिवार के सदस्यों से यह भी कहा गया है कि वह अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कहें। हालांकि पुलिस और परिवार ने मीडिया से बात करने से इन्कार कर दिया।

नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका से सीमा पर हाई अलर्ट है। पुलिस ने एसएसबी एवं नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। वहां अमृतपाल व साथियों के पोस्टर भी चस्पा दिए गए हैं।

Continue Reading

नेशनल

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज दिल्ली में निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 8 बजे कांग्रेस मुख्यालय (AICC) लाया गया। यहां साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक आम लोग और कांग्रेस वर्कस उनके आखिरी दर्शन कर पाए। इसके बाद उनकी शवयात्रा निकली और फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पंचतत्‍व में विलीन होने से पहले उनका शव कांग्रेस मुख्‍यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। कांग्रेस मुख्‍यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे। डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंचे। केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

राहुल गांधी ने दिया पूर्व PM की अर्थी को दिया कंधा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अर्थी को कंधा दिया है। अंतिम संस्कार की रस्में चल रही हैं। पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद है। उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ तीनों बेटियां और उनके दामाद भी इस मौके पर दिखे।

Continue Reading

Trending