मुख्य समाचार
आईपीएल : कोलकाता के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका
कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दो बार अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम यहां शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर प्लेऑफ में कदम रखना चाहेगी। आईपीएल के इस संस्करण में पुणे को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से उसे तीन में ही जीत मिली है। एक ओर जहां पुणे के पास शीर्ष चार टीमों में शामिल होने के अवसर नहीं हैं, वही 10 में से छह मुकाबले अपने नाम कर चुकी कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल दो और मुकाबलों में जीत हासिल करने की जरूरत है। इस संस्करण में हालांकि, कोलकाता को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। बेहतरीन तरीके से आईपीएल की शुरुआत करने वाली टीम लीग के मध्य में धीमी पड़ती नजर आ रही थी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को गुजरात लॉयन्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में एक समय पर कोलकाता की टीम चार विकेट गंवाने के बाद केवल 24 ही रन बना पाई थी। हालांकि, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन की साझेदारी ने टीम की डगमगाती बल्लेबाजी को संभाला और स्कोर 158 तक पहुंचाया। गुजरात के लिए इस लक्ष्य को हासिल करने अधिक मुश्किल नहीं रहा और टीम ने जीत हासिल करते हुए कोलकाता को पांच विकेट से मात दी। हैदराबाज सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में पुणे को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज एडम जम्पा ने कमाल दिखाते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाए।
जम्पा अपने इस प्रदर्शन को आगे भी कायम रखना चाहते हैं। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में कोलकाता को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम के लिए गौतम गम्भीर और रोबिन उथप्पा अहम खिलाड़ी हैं और उनके समर्थन में मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादन और यूसुफ पठान भी हैं। अपने पिछले तीन मुकाबलों में पठान ने तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में 63 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। पुणे को अगर कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और जॉर्ज बेले को अपने बेहतरीन प्रदर्शन का कमाल दिखाना होगा।
टीमें (संभावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, ब्राड हॉज, शाकिब अल हसन, उमेश यादव, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, मनन शर्मा, कुलदीप यादव, शेल्डन जैकसन, अंकित सिंह राजपूत, जयदेव उनादकत, राजगोपाल सतीश।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, उस्मान ख्वाजा, एम. अश्विन, जॉर्ज बेली, पीटर हैंड्सकोम्ब, रजत भाटिया, स्कॉट बोलांड, आर पी सिंह, एडम जम्बा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपर चाहर।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज