मुख्य समाचार
आईपीएल : पठान का अर्धशतक, कोलकाता ने बेंगलोर को 5 विकेट से दी मात
बेंगलोर| यूसुफ पठान (नाबाद 60) और आंद्रे रसेल (39) की अहम समय पर खेली गई आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।
एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 30वें मैच में बेंगलोर ने कोलकाता को 186 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 20वें ओवर की पहली गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पठान ने अपनी पारी में 29 गेंदें खेलते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं रसेल ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा दोनों ने चौथे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 13.09 की औसत से 96 रनों की साझेदारी की जोकि कोलकाता की जीत का कारण बनी। पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बेंगलोर ने के. एल. राहुल द्वारा 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों और कप्तान विराट कोहली की 44 गेंदों में 52 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को स्टुअर्ट बिन्नी ने पहला झटका दिया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोबिन उथप्पा (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गंभीर ने क्रिस लीन (18) के साथ पारी को संभाला और टीम का स्कोर 34 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर लीन युजवेन्द्र चहाल का शिकार हो गए।
इसके बाद गंभीर ने तेज खेलना शुरू किया। दूसेर छोर पर खड़े मनीष पांडे (8) एक-एक रन लेकर कप्तान को स्ट्राइक दे रहे थे। श्रीनाथ अरविन्द ने 66 के कुल स्कोर पर गंभीर को पगबाधा कर उनकी पारी का अंत किया। गंभीर के बाद पांडे भी 69 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
कोलकाता संकट में थी लेकिन पठान और रसेल के तूफान ने मैच में कोलकाता की वापसी करा दी। जब यह दोनों बल्लेबाज क्रिज पर थे तब टीम को 60 गेंदों में 117 रनों की दरकार थी। दोनों ने बेंगलोर के गेंदबाजों की कमजोर और दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए चौके-छक्कों की बरसात की।
इस साझेदारी को चहाल ने तोड़ा। रसेल उनकी गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में बिन्नी के हाथों लपके गए। रसेल जब आउट हुए तब टीम को 15 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी।
पठान ने 19वां ओवर लेकर आए शम्सी पर एक छक्का और एक चौका मार जीत के अंतर को कम किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 10) ने भी एक चौका जड़ा। यादव ने ही 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार कोलकाता को जीत दिला दी।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में र्मोने मोर्केल का शिकार बने।
इसके बाद राहुल और कोहली ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा और दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। राहुल को पीयूष चावला ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 92 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।
इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे अब्राहम डिविलियर्स (4) कुछ खास नहीं कर पाए और 109 के कुल स्कोर पर चावला का शिकार बने।
इसके बाद शेन वाटसन (34) कोहली का साथ देने आए। दोनों जब एक अच्छी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे तभी कोहली को मोर्केल ने 129 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।
अंत में सचिन बेवी (16) और वाटसन ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 2.2 ओवर में 38 रन जोड़ डाले। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मार कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। वह ओवर की पांचवी गेंद पर पेवलियन लौटे गए।
वाटसन ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म35 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार