Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : कोलकाता और मुंबई की भिड़ंत आज

Published

on

आईपीएल : कोलकाता और मुंबई की भिड़ंत आज

Loading

आईपीएल : कोलकाता और मुंबई की भिड़ंत आज

कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के तहत बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बीच सामना होगा। दोनों टीमें दो बार खिताब जीत चुकी हैं। स्टार स्पिनर सुनील नरेन की उपस्थिति और अपने पहले मैच में घरे में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित नाइट राइडर्स के पास मुंबई को हराने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास होना चाहिए। मुंबई अपना पहला मैच हार चुकी है। उसे उद्घाटन मैच में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ने हराया था।

आईसीसी द्वारा खराब एक्शन को लेकर प्रतिबंधित नरेन अब हरी झंडी पा चुके हैं। वह अपने पिता के निधन के बाद स्वदेश चले गए थे, लेकिन वह अब सोमवार को केकेआर की टीम में शामिल हो गए।

टूर्नामेंट में मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही है। पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के हाथों टीम को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई की ओर से हालांकि, हरभजन सिंह की 45 रनों की नाबाद पारी ने टीम के लक्ष्य को 121 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पासा पटल सकता है, क्योंकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह काफी अनुकूल रहा है और अगर लेंडल सिमन्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो केकेआर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मुंबई को अगर बुधवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो उसे अपने गेंदबाजी क्रम में सुधार करना होगा।

टीमें (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, शेल्डन जैक्सन, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ब्रेड हॉग, क्रिस ल्योन, मोर्ने मोर्कल, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, अंकित सिंह राजपूत, जॉन हेस्टिंग्स, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश, मनन अजय शर्मा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, किएरोन पोलार्ड, कोरे एंडरसन, लासिथ मलिंगा, लेंडर सिमोंस, मिशेल मैक्लाघन, मर्चेट डे लांगे, टिम सोथी, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीशा सुचित, अंबाती रायुधु, अक्षय वखारे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामथ, कुणाल पांड्या, नितीश राणा और सिधेश लाड।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending