Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : रोहित की कप्तानी पारी, मुम्बई 8 विकेट से जीता

Published

on

आईपीएल : रोहित की कप्तानी पारी, मुम्बई 8 विकेट से जीता

Loading

आईपीएल : रोहित की कप्तानी पारी, मुम्बई 8 विकेट से जीता

पुणे| राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को एक बार फिर अपने घर में हार मिली। मुम्बई इंडियंस ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के अपने नौवें मैच में पुणे को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ मुम्बई तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पुणे ने मुम्बई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसने उसने 18.3 ओवरों में दो विकेट पर हासिल कर लिया। मुम्बई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक नाबाद 85 रन बनाए। पार्थिव पटेल ने 21, अंबाती रायडू ने 22 और जोस बटलर ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया।

रोहित और पटेल ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस्रके बाद रोहित ने रायडू के साथ मिलकर स्कोर को 91 तक पहुंचाया और फिर बटलर के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रोहित ने 60 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि बटलर ने 17 गेंदों की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा।

पुणे का यह आठवां मैच था। उसे छह मैचों में हार मिली है। दो मैचो में उसे जीत नसीब हुई है। पुणे ने अपने पहला मैच जीता था और इसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार मिली थी। छठा मैच उसने जीता था लेकिन आठवें मैच में एक बार फिर उसे हार मिली। इस हार के बावजूद वह तालिका में छठे स्थान पर है।

दूसरी ओर, मुम्बई ने नौ मैचो में पांचवीं जीत हासिल की है। उसेचार मैचो में हार मिली है। वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

इससे पहले, मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और मेजबान टीम को निर्धारित 20 ओवरो में पांच विकेट पर 159 रनों पर सीमित कर दिया।

सौरव तिवारी ने मेजबान टीम की ओर से सबसे अधिक 57 रन बनाए। इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 45 रन जोड़े। तिवारी और स्मिथ ने आठ रन के कुल योग पर अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े।

स्मिथ 92 के कुल योग पर आउट हुए। स्मिथ ने 23 गेंदों की पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद तिवारी ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (24) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उपयोगी 33 रन जोड़े।

तिवारी का विकेट 138 के कुल योग पर गिरा। तिवारी ने 45 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान का विकेट 149 के कुल योग पर गिरा।

कप्तान ने 24 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए। थिसिरा परेरा ने नौ गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

मुम्बई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन सफलता पाई जबकि हरभजन सिंह और मिशेल मैकक्लानेघन को एक-एक विकेट मिला।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending