मुख्य समाचार
आईपीएल : वार्नर ने सनराइजर्स को दिलाई पहली जीत
हैदराबाद| डेविड वार्नर (नाबाद 90) ने सोमवार को अपनी बेहतरीन पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत दिलाई। सनराइजर्स ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वार्नर ने नायाब पारी खेलते हुए 59 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा मोएसिस हेनरिक्स ने 20, इयोन मोर्गन ने 11 और दीपक हुड्डा ने नाबाद 17 रन बनाए। हुड्डा और वार्नर ने 19 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी की। हुड्डा ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए।
यह तीन मैचों में सनराइजर्स की पहली जीत है जबकि मुम्बई को चार मैचों में से तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीत कर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 54 रन अंबाती रायडू ने बनाए। उनके अलावा कुणाल पंड्या ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई को दूसरी गेंद पर ही पहला झटका दिया। उन्होंने इस आईपीएल का पहला मैच खेल रहे मार्टिन गुपटिल (2) को विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच कराया।
इसके बाद बरेंदर सरन ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (10) को चलता कर मुंबई को एक और झटका दिया। पटेल 26 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
कप्तान रोहित शर्मा (5) बदकिस्मत रहे और 43 के कुल स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जोस बटलर (11) के जाने के बाद मुंबई की टीम बुरी स्थिति में थी।
ऐसे में रायडू ने कुणाल के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने की स्थिति में ला खड़ा किया।
रायडू को 123 के कुल स्कोर पर सरन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। रायडू ने आउट होने से पहले 49 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
दूसरे छोर पर खड़े कुणाल तेजी से रन बना रहे थे। रायडू के बाद मैदान पर आए हार्दिक पंड्या (2) अपने भाई की साथ नहीं दे पाए और 135 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
कुणाल ने नाबाद रहते हुए मुंबई को 142 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह अपना अर्धशतक एक रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और इतने की छक्के लगाए।
हैदराबाद की ओर से सरन ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ