Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बीमारी के चलते टूटे इरफान खान के हौसले, नहीं करेंगे एक्टिंग..

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले कुशल अभिनेता इरफान खान फिलहाल मौत से लोहा ले रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया तो सभी चौंक गए। उन्होंने अपने फैंस को यह कह कर चौंकाया कि उन्हें ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ नाम की एक गंभीर बीमारी है। जिसका इलाज वो आजकल लंदन में करा रहे हैं। अब उन्होंने एक जानकारी और साझा करके अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक नोट लिखकर यह जानकारी दी कि उन्होंने एआईबी की वेब सीरीज़ ‘गोरमिंट’ छोड़ दी है और अब वो इसमें एक्टिंग नहीं करेंगे।

On the basis of recent developments, an update ?

Gepostet von Irrfan am Montag, 13. August 2018

एआईबी की वेब सीरीज़ ‘गोरमिंट’ अमेजॉन प्राइम के बैनर तले बन रही थी। इरफान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे। इरफान खान ने फेसबुक पर एक नोट लिखकर यह जानकारी साझा की। इसके पीछे की वजह इरफान की बीमारी और उनका बिगड़ता स्वास्थ्य है। अभी हाल ही में उनका छठा कीमो किया गया है। इससे पहले उनके 5 कीमो किए जा चुके हैं। इरफान खान इन दिनों काफी कमज़ोर हो गए। पांचवे कीमो के बाद उनके शरीर में एनर्जी भी नहीं बची है। जिसके कारण आजकल वो अस्पताल में भर्ती हैं।

इरफान ने ट्वीटर पर कहा कि, “ऐसे में आप चिंतन करना छोड़ देते हैं, प्लानिंग करना बंद कर देते हैं। आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं। मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्र‍िया। मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है।”

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending