Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

IS सरगना अल-हसन अल कुरैशी युद्ध में ढेर, प्रवक्ता ने जारी किया ऑडियो

Published

on

IS leader

Loading

बेरूत। इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू अल-हसन अल हाशिमी अल कुरैशी हाल ही में युद्ध में ढेर कर दिया गया है। इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने बुधवार को एक ऑडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने इससे जुड़ा और कोई ब्योरा नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान: ऐबक शहर के मदरसे में बम विस्फोट, पंद्रह लोगों की मौत

फर्जी आधार पर हवाई यात्रा करने के आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर केस दर्ज

अल-कुरैशी इस साल मारा जाने वाला IS का दूसरा लीडर है। IS अपने स्लीपर सेल के जरिए इराक और सीरिया में घातक हमला करते हुए एक बार फिर से खड़ा होने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान में भी ISKP ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।

अमेरिकी सेना ने कहा कि अल-कुरैशी अक्टूबर में मारा गया था। उन्होंने बताया था कि यह अभियान सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा में सीरियाई विद्रोहियों की ओर से चलाया गया था। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि बुधवार को IS ने लगभग एक महीने बाद अल कुरैशी के मारे जाने की पुष्टि क्यों की है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा, ‘ISIS इस क्षेत्र के लिए खतरा बना हुआ है।’ ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूम राइट्स ने भी अक्टूबर में अल कुरैशी के मारे जाने की पुष्टि की थी।

हार चुका है IS

ऑब्जर्वेटरी ने कहा, ‘कमांडर एक इराकी नागरिक था और उसके साथ लेबनानी लड़ाके शामिल थे। इन लड़ाकों में एक ने बम से बंधा हुआ बेल्ट पहन रखा था और खुद को उड़ा लिया।’ अल कुरैशी के बारे में बहुत कम जानकारी है।

बगदादी की मौत के बाद अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने IS का नेतृत्व संभाला था। हालांकि इनका आपस में कोई संबंध नहीं रहा है। IS 2017 में इराक और इसके दो साल बाद सीरिया में हार गया था। अब सरगना की मौत ने उसे एक और झटका दिया है।

IS ने बनाया नया सरगना

IS के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब IS सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों में हमला करने की कोशिश में जुटा है। अल-मुहाजेर ने कहा, ‘वह अल्लाह के दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुआ।’

अल मुहाजिर ने कहा, ‘ग्रुप का नया सरगना अब अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी है, जो इस्लामिक स्टेट के वफादार बेटों में से है।’ अक्टूबर 2019 में अमेरिका ने IS के संस्थापक अबू बकर अल-बगदादी को ढेर कर दिया था। बगदादी के मरने के बाद मारा गया अल कुरैशी तीसरा लीडर है।

IS leader al-Hasan al-Qureshi killed in battle, IS leader, ISIS,

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending