क्रिकेट
ईशान किशन को T20 रैंकिंग में 10 स्थान का फायदा, सूर्या अभी भी टॉप पर
नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ICC की ताजा T20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। ईशान किशन 10 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ साल के पहले ही मैच में 23 गेंद पर 41 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा भी टॉप 100 में शामिल हो गए हे।
हुड्डा ने 40 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 97वां स्थान हासिल कर लिया है। पिछले साल नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में असफल रहे थे, बावजूद इसके वह नंबर वन पर बने हुए हैं। सूर्या के अलावा टॉप 10 में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं है। टी20 के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वह अब गेंदबाजी की रैंकिंग में 76वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका की दृष्टि से देखें तो वानिंदू हसरंगा गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 22 रन देकर 1 विकेट झटके थे। उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 21 रन की पारी खेली थी, जिसने उसे ऑलराउंडर की रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर यानी 5वें पोजिशन पर पहुंचा दिया है। गेंदबाजी में भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है।
अभी टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ और भी दो टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पास अपनी पोजिशन में सुधार करने का मौका है।
Ishan Kishan Surya kumar yadav, Ishan Kishan T20 ranking, Ishan Kishan T20,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला