Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इराकी सेना ने आईएस के गढ़ फालुजा को घेरा

Published

on

इराकी सेना, आईएस के गढ़ फालुजा शहर, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना, लड़ाकू विमानों के समर्थन

Loading

इराकी सेना, आईएस के गढ़ फालुजा शहर, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना, लड़ाकू विमानों के समर्थन

isis iraqi army

बगदाद| इराकी सेना ने शनिवार को फालुजा शहर के चारों ओर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और घमासान लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों के कब्जे से शहर के कुछ इलाकों को मुक्त करा लिया है। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सूत्र ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों के समर्थन से सैनिकों ने फरात नदी के पश्चिमी भाग पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सवेरे अभियान शुरू किया। यह नदी फालुजा के पश्चिमी भाग में बहती है। फालुजा इराक की राजधानी बगदाद से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

सूत्रों के अनुसार घमासान लड़ाई के बाद सुरक्षा बलों ने फालुजा शहर के पश्चिमी भाग में स्थित फलाहात इलाके पर फिर से कब्जा कर लिया और आईएस आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह भी बताया गया कि फरात नदी के पश्चिमी भाग से फालुजा शहर की तरफ बढ़ने के लिए सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों के कब्जे वाले अल-हलब्सा इलाके की ओर बढ़ना जारी रखेंगे।

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों और हश्द शाबी नाम से मशहूर मित्र देशों की अर्ध सैनिक इकाइयों ने भीषण लड़ाई के बाद फालुजा के पूर्वी भाग में अल-सुबायहात इलाके को आईएस आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस लड़ाई में कम से कम 15 आतंकी मारे गए और उनके एक कार बम समेत चार वाहन नष्ट कर दिए गए।

फालुजा शहर के दक्षिण में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आईएस आतंकियों के साथ भीषण लड़ाई के बाद अलशुहदा जिले के कुछ भागों पर कब्जा कर लिया और कुछ भवनों पर इराकी झंडे फहरा दिए थे। इसके बाद शनिवार को यह अभियान शुरू हुआ।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending