Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईएस के साइंटिस्‍ट तैयार कर रहे हैं आधुनिक व खतरनाक हथियार

Published

on

आईएसआईएस के साइंटिस्‍ट, आधुनिक व खतरनाक हथियार, बिना ड्राइवर के चलने वाली कार, सीरियन सिटी रक्का, जिहादी यूनिवर्सिटी, रिमोट कंट्रोल्ड वीइकल

Loading

रक्का। आईएसआईएस के साइंटिस्ट और बलिस्टिक्स एक्सपर्ट्स बेहद आधुनिक हथियार यूरोप पर हमले के इरादे से तैयार कर रहे हैं। इसमें बिना ड्राइवर के चलने वाली कार प्रमुख है। आईएस पश्चिम के खिलाफ अपने रणनीतिक हमलों के लिए इसे तैयार कर रहा है। इस आतंकी संगठन द्वारा नियुक्त किए गए सीरियन सिटी रक्का में जिहादी यूनिवर्सिटी रिमोट कंट्रोल्ड वीइकल बनाने का काम कर रही है। इन्हें मोबाइल बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। आईएसआईएस के साइंटिस्ट और वेपंस एक्सपर्ट्स जिन हथियारों पर काम कर रहे हैं उनसे पैसेंजर जेट्स को मारकर गिराया जा सकता है। एक नये फुटेज में साफ दिख रहा है कि आतंकी रक्का में सीरियन बेस पर एक होममेड थर्मल बैटरी बना रहे हैं। इसका इस्तेमाल जमीन से हवा में मार करने वालों मिसाइलों पर नियंत्रण करने में किया जा सकेगा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आतंकी संगठन की पहुंच दशकों से ऐसे हथियारों तक है। ये लंबे समय से इन हथियारों को जमा कर रहे थे। हालांकि मिसाइल फंक्शन के लिए थर्मल बैटरी का निर्माण बहुत कठिन है। यह बिना पूर्व नॉलेज के संभव नहीं है। द इंडिपेंडेंट के डिफेंस रिपोर्टर किम सेनगुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रगति खास रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘2001 में अमेरिका और ब्रिटेन के अफगानिस्तान में आने के बाद ऐसी आशंका है कि अमेरिका ने खतरनाक मिसाइल अफगानी मुजाहिदीनों को रूसी एयरक्राफ्ट गिराने के लिए सौंपे हैं। कहा जा रहा है कि तालिबान ने पश्चिमी ताकतों के खिलाफ ऐसे मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।’

इसे तालिबानियों ने कभी चलाया नहीं क्योंकि मिसाइलों में बैटरी की शेल्फ लाइफ सीमित थी और तालिबानी इसे हासिल करने में सक्षम नहीं थे। आईएसआईएस ने इस प्रक्रिया को डिवेलप किया है। अब वे बैटरी रिप्लेस कर सकते हैं। जाहिर है यह बेहद चिंताजनक है। अब डर यह है कि आईएस द्वारा इस तरह की बैटरी हासिल करने के बाद उसके पास बिना इस्तेमाल किए गए मिसाइलों को फिर से जिंदा करने की क्षमता आ जाएगी। स्काई न्यूज ने जिस फुटेज को हासिल किया है उनमें मिसाइलों को दिखाया गया है। स्काई न्यूज का कहना है कि 90 प्रतिशत मिसाइल अपने लक्ष्य को भेद सकते हैं। आशंका है कि आईएसआईएस वेस्टर्न मिलिटरी द्वारा छोड़ दिए गए और पुराने उपकरणों का इस्तेमाल कर सकता है। आईएस ने ऐसे उपकरणों को अपने कब्जे में किया है। स्काई न्यूज के अन्य फुटेज में दिखाया गया गया है कि फ्री सीरियन आर्मी के लड़ाकों को तुर्की में आईएस के ट्रेनर ने अपने कब्जे में लिया है। इससे यह भी पता चलता है कि रिमोट कंट्रोल्ड कार का भी इन्होंने परीक्षण किया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending