मनोरंजन
जैकलीन ने चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, लगाए धमकी देने के आरोप
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस का दावा है कि जेल में रहने के बावजूद सुकेश उन्हें लगातार परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है।
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश मंडोली जेल में बंद हैं। वह लगातर एक्ट्रेस को लेटर लिखकर अपनी भावनाएं बयां करते रहते हैं। और शायद इसी से परेशान होकर एक्ट्रेस ने अब शिकायत की है।
रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक लेटर लिखा है। उन्होंने गवाह की सुरक्षा में सिस्टम की तरफ से विफलता पर भी चिंता जाहिर की है। ऑफिशियल ईमेल आईडी से की गई शिकायत में एक्ट्रेस ने पुलिस कमिश्नर से उनकी सुरक्षा के लिए फौरन कार्रवाई करने की मांग की है।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं, लेकिन वह अभी ऐसे मामले में उलझी हुई हैं, जिसके परिणाम उनके भविष्य पर बुरा पड़ेगा।
जैकलीन ने न्यूजपेपर की कटिंग भी भेजी
एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें सुकेश जेल के अंदर से बैठकर परेशान कर रहा है। मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और धमकी भी दे रहा है। वह नहीं जानती कि जेल के अंदर से उसे ऐसे कम्यूनिकेट करने का मौका कैसे मिल रहा है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए। शिकायत में एक्ट्रेस ने उन न्यूजपेपर की तीन कटिंग भी अटैच की हैं, जो दिसंबर, 2023 में पब्लिश हुए थे।
जैकलीन ने पुलिस कमिश्नर से की यह मांग
अभिनेत्री ने कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है इसलिए इस मामले की जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए। साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए क्योंकि उसका ऐसा करना न सिर्फ मुझे परेशान कर रहा रहा है। बल्कि देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्राणाली पर भी एक तरह का हमला है।
एक्ट्रेस ने मांग की कि सुकेश के लिए उपलब्ध सभी कम्यूनिकेशन मीडिया की जांच की जाए और उसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया जाए।
मनोरंजन
सादगी भरे अंदाज में दिखा अंबानी परिवार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जामनगर। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इननी और राधिका जब भी नजर आते हैं तो उनके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। इन दिनों दोनों जामनगर में हैं। हाल में ही दोनों को एक साथ सलमान खान से बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया। सामने आए इस वीडियो में लोगों को एक बार फिर राधिका मर्चेंट की सादगी नजर आईं। उन्होंने सादगी भरे अंदाज से लोगों को ध्यान अपनी और खींचा। अब उनके हालिया वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सादगी भरे लुक में भी राधिका लगीं कमाल
सामने आए वीडियो में आप राधिका मर्चेंट को पीले सूट में देख सकते हैं। उन्होंने इसके साथ ही खुद को ब्राउन कलर की शॉल से रैप किया है। खुले बालों में वो काफी प्यारी लग रही हैं। उनके साथ ही अनंत अंबानी भी दिख रहे हैं। उन्होंने कैपरी पैंट्स के साथ ही अपनी फ्लोरल और एनिमल प्रिंटेड शर्ट कैरी की है। दोनों ही एक साथ चलते नजर आ रहे हैं। ठीक बगल में सलमान खान भी दिख रहे हैं, जिन्हें चेक्ड शर्ट और ग्रे ट्राउजर कैरी किया है। सलमान हमेशा की तरह ही डैशिंग लग रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग राधिका की सादगी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो हर अवतार में खूबसूरत लगती हैं, फिर चाहे वो सिंपल लुक हो या फिर स्टाइलिश डीवा वाला अवतार हो।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
नेशनल3 days ago
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
-
नेशनल3 days ago
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, चार यात्रियों की मौत 40 लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान
-
मनोरंजन3 days ago
सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, देगा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद
-
नेशनल2 days ago
भारतीय मौसम ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी