Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राजस्थान विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 75 नामों की सूची, ये उम्मीदवार होंगे टिकट के दावेदार

Published

on

Loading

राजस्थान : विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी राज्यों में सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में कांग्रेस ने 75 नामों पर मुहर लगी हैं। इस लिस्ट के जरिए नेताओं को एक इशारा मिल चुका है कि जिताऊ को ही कांग्रेस अपना चेहरा बनाएगी। साथ ही सामने आई लिस्ट में राहुल गांधी की बात भी बिल्कुल सही साबित हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक भी पैराशूट उम्मीदवार नहीं आएगा।

कांग्रेस की 75 सीटों पर नाम हुए फाइनल – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की पहली लिस्ट अब 20 से 25 अक्टूबर तक घोषित कर दी जाएगी। कांग्रेस में लगातार चल रही बैठकों और दिल्ली में चल रहे मंथन के बाद 75 सीटें ऐसी है, जिनपर अंतिम मुहर लग गयी है।

हालांकि पहली लिस्ट में 50 नामों के आने की ही संभावना है, लेकिन तमाम 75 नेताओं को दिल्ली से इशारा मिल गया है, और ये नेता अपने क्षेत्र में प्रचार में जुट गए है। कांग्रेस अपनी पहली सूची में अधिकतर दिग्गजों के नाम जारी करेगी, ताकि शुरूआत में कोई विरोध ना हो।इसके अलावा वर्तमान और पूर्व विधायक मंत्रियों के नामों को भी सूची में शामिल किया गया है।

सूची में महिला और मुस्लिम समीकरणों का भी ख्याल रखा गया है। सूची से एक और महत्वपूर्ण बात निकल कर सामने आ रही है इस बार टिकट में कांग्रेस किसी विशेष फॉर्मूले पर काम करने की बजाय केवल जिताऊ उम्मीदवार पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस इस बात पर खास ध्यान रख रही है कि कोई पैराशूटर टिकट नहीं ले जाए।

देखिए कांग्रेस की 75 सीटों पर नाम हुए फाइनल –
1.अनूपगढ़- कूलदीप इंदोरा
2.हनुमानगढ़- विनोद लीलावाली
3.नोहर- सूचित्रा आर्य
4.नोखा- रामेश्वर डूडी
5.कोलायत- भंवर सिंह भाटी
6.सूजानगढ़- (SC) भंवरलाल मेघवाल
7.भंवरलाल शर्मा- सरदार शहर
8.सूरजगढ- श्रवण कूमार
9.झुंझनू – विजेन्द्र ओला
10.मण्डावा – रीटा चौधरी  11. सादुलपुर – कृष्णा पुनिया
12.खेतड़ी- डॉच जितेन्द्र
13.लक्ष्मणगढ़ – गोविंद डोटासरा
14.धोद- परसराम मोरदिया या उनका बेटा राकेश मोरदिया
15.दातारामगढ़ – नारायण सिंह का बेटा वीरेंद्र या पोता दिव्यांश
16.श्रीमाधोपुर- दीपेन्द्र सिंह शेखावत
17.कोटपुतली – राजेन्द्र यादव
18.विराटनगर- मान सिंह गुर्जर, इंद्रराज,रामचंद्र सराधना
19.शाहपुरा- कमला बेनीवाल के बेटे आलोक या बहू
20.सिविल लाइंस – प्रताप सिंह खाचरियावास( अगर खुद झोटवाडा ना चाहे तो)
21. बानसूर- शंकुतला रावत
22.कामां- जाहिदा
23.अलवर रूरल- टीकाराम जूली
24.रामगढ़ – जुबेर खान या उनकी पत्नी साफिया
25.डीग कुम्हेर- विश्वेन्द्र सिंह
26.बाड़ी- गिर्राज मलिंगा
27.सपोटरा- रमेश मीणा
28.सीकराय- ममता भूपेश
29.धौलपुर- अशोक शर्मा
30.राजाखेड़ा- प्रधुम्न सिंह या उनके बेटे रोहित बोहर
31.लालसोठ- परसादी मीणा
32.करौली- दर्शन सिंह गुर्जर
33.निवाई- प्रशांत बैरवा
34.अजमेर साउथ- हेमंत भाटी
35.केकड़ी- रधु शर्मा
36.डीडवाना- चेतन डूडी
37.नावा – महेन्द्र चौधरी
38.डेगाना- रिछपाल मिर्धा
39.खण्डार- अशोक बैरवा
40.फलोदी – विजय लक्ष्मी विश्नोई
41.लोहावट- करण सिह उचियाडा
42.मकराणा- जाकिर गैसावत
43.ओसियां- लीला मदेरणा या दिव्या मदेरणा
44.सरदारपुरा- अशोक गहलोत
45.जैसलमेर- सुनिता भाटी
46.पोकरण- सालेह महोम्मद
47.बाडमेर- मेवाराम जैन
48.बायतु- हरीश चौधरी
49.पचपदरा- मदन प्रजापत
50.भीनमाल- समरजीत सिंह
51.साचौर- सूखराम विश्नोई
52.रानीवाडा- रतन देवासी
53.सिरोही- संयम लोढा
54.गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया
55.रेवदर- नीरज डांगी
56.वल्लभनगर- गजेंद्र सिंह शक्तावत
57. गढ़ी- कांता भील
58. निम्बाहेड़ा – उदयलाल आंजना
59.बड़ीसादडी- प्रकाश चौधरी
60.बागीदौरा- महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
61.भीम- लक्ष्मण सिंह रावत या उनके बेटे
62.राजसमंद- हरी सिंह
63.जहाजपुर- धीरज गुर्जर
64.केशोरायपाटन- सीएल प्रेमी
65.टोंक -सउद साउदी66.सांगोद- भरत सिंह
67.कोटा नोर्थ- शांति धारीवाल
68.अंता- प्रमोद जैन भाया
69.हिंडोली- अशोक चांदना
70.बूंदी- ममता शर्मा या उनका बेटा समरथ
71.उदयपुर- गिरीजा व्यास या उनके भाई
72.सोजत- शोभा सोलंकी
73.मावली- पुष्कर लाल डांगी
74.सवाईमाधोपुर- दानिश अबरार
75.बसेड़ी- खिलाड़ी लाल बैरवा

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending