Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर: डोडा के आर्मी बेस पर आतंकी हमला, सेना ने संभाला मोर्चा

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद अब आतंकियों ने डोडा के आर्मी बेस को निशाना बनाया है। आतंकियों ने डोडा में भारतीय सेना के ऑपरेशन बेस पर गोलीबारी की है। डोडा के दूर दराज इलाके में अस्थाई ऑपरेटिंग बेस (TOB )पर कई राउंड फायरिंग की गई है, फायरिंग के बाद सेना और पुलिस की कई टीम में मौके पर पहुंची है ।

हमले के तुरंत बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभालकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया है जबकि आतंकियों की गोलाबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है और कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन के अनुसार कठुआ जिले के हीरानगर तहसील के कूटा गांव में आतंकवादी एक घर में पानी की तलाश में गए थे, जहां उनके पहनावे से और बोलने के तरीके से गांव वालों को शक हुआ कि कहीं ये आतंकी तो नहीं। आनंद फानन में गांव वालों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और पुलिस को सूचित कर दिया।

बिना समय गंवाए पुलिस वहां पर पहुंची और सेना को भी सूचित कर दिया गया। पूरे क्षेत्र की घेरा बंदी कर दी गई और आतंकियों की तलाश शुरू हुई। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को जब अपने नजदीक देखा तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और ग्रेनेड भी फेंकने लगे जिससे एक ग्रेनेड आतंकवादी के हाथ में ही ब्लास्ट हो गया और वह मौके पर ही मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी के साथ गोलाबारी अभी भी जारी है।

नेशनल

जम्मू में गरजे पीएम मोदी- कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जम्मू के साथ दशकों तक भेदभाव होता रहा। कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते यहां भेदभाव होता रहा। कांग्रेस ने तो सर्जिकल स्ट्राइक के भी सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। अब यहां लोग फिर से वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो।

पीएम ने कहा कि पिछले 2 चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। आपको इस मौके को छोड़ना नहीं है। क्योंकि भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी, वो आपकी पीड़ा को दूर करेगी।

ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है: पीएम

पीएम ने कहा कि ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। आतंकवाद पर कांग्रेस की नीति गलत थी। बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया है। पीएम ने कहा कि याद कीजिए वो वक्त जब उधर से गोलियां चलती थीं और कांग्रेस सफेद झंडे लहराती थी। जब भाजपा सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उस तरफ के लोगों को होश आया। आज 28 सितंबर है। साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। भारत ने दुनिया को बताया था, ‘ये नया भारत है, ये घर में घुस कर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है अगर कुछ भी हिम्मत की तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकलेगा।’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चरणों में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है।

Continue Reading

Trending